कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. इसके जरिए पता चलेगा कि कौन सा समाज कितना पीछे है. कई दलों ने उनकी मांग को समर्थन भी दिया है. इस बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल को लेकर बयान देते हुए कहा है कि वह उनकी पार्टी का झंडा लेकर चलने को तैयार हैं, लेकिन जाति जनगणना के जरिए कांग्रेस गरीबी दूर करके दिखा दे.
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात है. उनका कहना है कि 90 % लोग सिस्टम में नहीं हैं. इस पर आप क्या कहेंगे. इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा, “जाति जनगणना को लेकर पिछले 2 साल से हम बयान दे रहे हैं. जातिगत जनगणना होनी चाहिए. इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जातिगत जनगणना हो जाने से सबकी गरीबी और परेशानी दूर हो जाएगी. जो ये बात राहुल गांधी कर रहे हैं. ऐसा नहीं होने वाला है. अगर जातिगत जनगणना से ही सब सुधरने वाला है तो अब तक सुधर जाना चाहिए था.”
आज भाजपा का बंगाल बंद , BJP नेता प्रियंगु पांडे पर TMC कार्यकर्ता ने की फायरिंग
फिर SC-ST समाज की क्यों नहीं सुधरी दशा
प्रशांत किशोर ने कहा, “हमारे पास अभी जनगणना का डाटा है, जिसमें पता चलता है कि एससी-एसटी समाज के लोग सबसे गरीब और आर्थिक-सामाजिक तौर पर सबसे पिछड़े हैं. राहुल गांधी या उन सभी लोगों को बताना चाहिए, जो जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं कि अभी तक SC-ST समाज की दशा क्यों नहीं सुधरी. सिर्फ जनगणना से जानकारी मिलेगी, लेकिन इससे आपकी दशा नहीं सुधरेगी. ये तो वही बात हुई कि लाइब्रेरी में जाने से आप विद्वान नहीं होते हैं, वहां आपको किताबें भी पढ़नी पड़ती हैं.”
कोलकाता के बाद जोधपुर के अस्पताल परिसर में नाबालिग से गैंगरेप
राहुल की पार्टी का झंडा उठाकर घूमेंगे हम लोग: प्रशांत किशोर
जनसुराज के सुत्रधार ने पूछा, “राहुल गांधी को ये बताना चाहिए कि 60 साल तक उनकी सरकार रही, फिर क्यों जातिगत जनगणना नहीं की गई. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां जातिगत जनगणना करके गरीबी क्यों नहीं दूर की गई. वह इन राज्यों में गरीबी दूर कर लें, हम सब लोग उनके पीछे उसी मॉडल को मान लेंगे. राहुल गांधी बस जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां जनगणना करा कर गरीबी दूर कर लें, हम सब लोग उनका झंडा उठाकर घूमेंगे. जनगणना से सिर्फ जानकारी मिलेगी.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक