कुंदन कुमार/पटना: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर 18 मई को बदलाव का हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे. यह हस्ताक्षर अभियान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा से शुरू होगा. पहले 11 मई को इसे शुरू करना था, लेकिन भारत-पाक सीमा तनाव को देखते हुए इस टालकर 18 मई कर दिया गया है.
बिहार बदलाव यात्रा करेंगे शुरू
दरअसल, पार्टी ने 18 मई से 10 जुलाई तक विभिन्न मुद्दों पर एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर कराकर 11 जुलाई को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की रूपरेखा बनाई है. वहीं, प्रशांत किशोर अपने इस अभियान के क्रम में 20 मई से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा से बिहार बदलाव यात्रा भी शुरू कर रहे हैं.
जनसभा और रोड शो करेंगे
आपको बता दें कि हर दिन 2 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा और रोड शो करेंगे. वहीं, पार्टी ने प्रमंडल मुख्यालयों समेत राज्य के 15 स्थान में बड़ी रैली करने का फैसला लिया है, जिसकी शुरुआत 15 जून को सहरसा से होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पप्पू यादव ने 150 नेताओं की सूची कांग्रेस को सौंपी, आगामी विधानसभा चुनाव में 12 सीटें भी मांगी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें