कुंदन कुमार, पटना. Prashant Kishore: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने आज सोमवार (30 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि, जिस किसी ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया है. उसे छोड़ा नहीं जाएगा. अगर लड़कों पर प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है, तो हम लोग भी पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने जा रहा हैं. पीके ने कहा कि, अगर छात्रों की मांग नहीं मानी गई तो 2 जनवरी से मैं अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठने जा रहा हूं.
‘नीतीश कुमार का करियर खत्म’
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री पर बोलते हुए कहा कि, नीतीश कुमार का करियर खत्म हो गया है और अब वह चुनाव लड़ने वाले नहीं है. साल भर में निजाम बदलेगा नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और अफसर को हिसाब देना पड़ेगा. अफसर को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करनी चाहिए. मैं किसी वर्दी वाले या फिर कुर्ता पजामा वाले से डरने वाला नहीं हूं. अंतिम दम तक छात्रों की लड़ाई लडूंगा. जब तक प्रशांत किशोर वहां खड़े थे तब तक लाठी चार्ज नहीं हुई, जब मैं वहां से हट गया तो मेरे हटने के 45 मिनट बाद लाठी चार्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज के बाद BPSC अभ्यर्थियों में भारी रोष, धरना स्थल को छोड़ पटना की सड़कों पर उतरे छात्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें