Bihar News: पिछले 2 जनवरी से आमरण अनशन पर चल रहे प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. जन सुराज के सूत्रधार पीके ने आज सोमवार (13 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि,11 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने के लिए जा रहा है.
अनशन तोड़ने को लेकर कही ये बात
प्रशांत किशोर ने बताया कि, राज्यपाल से मिलकर बीपीएससी अभ्यर्थी ये अनुरोध करेंगे कि एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया जाए ताकि छात्रों की बात बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार जो कह रही है, उसमें सच्चाई क्या है? वो जनता के सामने आ सके. राज्यपाल के ऑफिस से 11 छात्रों को शिष्टमंडल के तौर पर दो बजे मिलने का समय दिया गया है.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि राज्यपाल की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि जहां तक हो सके वे अपनी ओर से कोशिश करेंगे छात्रों को न्याय मिले. जन सुराज के सूत्रधार ने बताया कि, 12 दिनों से उनका अनशन जारी है. अभी अनशन तोड़ने पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
राज्यपाल ने की अनशन खत्म करने की पहल
बता दें कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रशांत किशोर का अनशन खत्म करने की पहल की गई है. राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से कहा है कि ‘अभ्यर्थियों को हमारे पास भेजें और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद हम समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे.’ जल्द ही छात्र राज्यपाल से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे.
राज्यपाल से मुलाकात करेंगे ये 11 छात्र
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बीपीएससी अभ्यर्थियों का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल मुलाकात करेगा. इसमें सुभाष कुमार ठाकुर, सौरव कुमार, अनुराग, आकाश आनंद, अमन कुमार, संदीप गिरी, राम कश्यप, ऋषभ कुमार, निखिल, संदीप सिंह और नीतीश कुमार शामिल हैं.
‘राज्यपाल जरूर लेंगे उचित निर्णय’
इस दौरान अभ्यर्थियों ने भी मीडिया से बातचीत की. छात्र सुभाष ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल की ओर से बुलावा आया है. हम छात्रों से वे मिलना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि राज्यपाल कोई न कोई उचित निर्णय जरूर लेंगे. हम वहां से खाली हाथ नहीं लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार बंद की आड़ में गुंडई पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक, बीच सड़क पर घेरकर बाइक सवार युवक की पिटाई का VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें