Prashant Kishore attacks CM Nitish: बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले विपक्ष सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़ा कर सरकार को घेरने में लगा है। तेजस्वी यादव पहले से ही नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर बयान दे रहे थे। वहीं, अब चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार पर गंभीर सवाल उठाया है।
तेजस्वी यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने एक कदम आगे बढ़कर CM नीतीश कुमार के मानसिक स्थिति पर मेडिकल रिपोर्ट जारी करने की मांग कर दी है। इस बात को लेकर बिहार की राजनीतिक गलियारे में काफी गहमागहमी बढ़ गई है। NDA के तमाम घटक दलों ने प्रशांत किशोर पर हमला बोल दिया है। बयानबाजी का दौर इस कदर बढ़ गया है कि हर कोई शब्दों की सीमा को पार करने लगा हुआ है। यह मुद्दा ठीक वैसे ही बनती दिखाई पड़ने लगी है जैसे किसी ने जलती आग में घी डाल दिया है।
प्रशांत ने की सत्याग्रह की शुरुआत
दरअसल कल गुरुवार को प्रशांत किशोर ने 14 वें दिन अपना सत्याग्रह अनशन समाप्त कर दिया। इससे पहले उन्होंने पटना में गंगा नदी में स्नान किया और छात्रों के हाथों केला खाकर अनशन तोड़ा। इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि वह अब केवल छात्र हित की बात ही नहीं बल्कि बिहार में जो पीड़ित युवा और लोग हैं उनके हित में सत्याग्रह आंदोलन जारी रखेंगे। प्रशांत किशोर ने अब गांधी मैदान को छोड़ कर गंगा किनारे एलसीटी घाट में गांधी जी के नाम पर आश्रम बनाया है, जिसका नाम बिहार सत्याग्रह आश्रम रखा है। इस आश्रम में रहकर वे लोगों की समस्या सुनेंगे एवं उसका निदान करेंगे।
उनका लक्ष्य 1लाख से अधिक लोगों एवं युवाओं की समस्याएं निदान करने की है। इसी सत्याग्रह स्थल पर बैठकर प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि, सीएम की शारिरिक और मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सरकार कौन चला रहा है, यह सबको मालूम हो गया है। पिछले दरवाजे से आए नीतीश कुमार अब राज्य की 13 करोड़ जनता की भार सहने लायक नहीं रह गए हैं, जो अभी भी मुखिया बने हुए हैं। प्रशांत ने सत्तापक्ष से मांग की है कि मुखिया नीतीश कुमार की मेंटल हेल्थ बुलेटिन जारी करे।
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रशांत पर बोला हमला
वहीं, इस बात को लेकर NDA के तमाम घटक दल प्रशांत किशोर पर बरस पड़े हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो एवं राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा है कि, प्रशांत किशोर का खुद मानसिक स्थिति खराब हो गया है। मुख्यमंत्री गांव में जा रहे हैं। लोगों से मिल रहे हैं। 18 से 22 घंटे काम करके अच्छे ढंग से बिहार चला रहे हैं, ऐसे मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने वाला खुद मानसिक रुप से दिवालिया है।
मांझी ने पीके के लिए कही ये बात
प्रशांत किशोर के उठाए सवाल पर हम पार्टी के संस्थापक एवं केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर पर उल्टा सवाल दागते हुए कहा कि, वे इधर-उधर करके पैसा वाले हो गए हैं और नीतिश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं? नीतीश कुमार तो अच्छे से बिहार का संचालन कर रहे हैं। प्रशांत पर राजनीति करने की बात कहते हुए मांझी ने कहा कि, प्रशांत किशोर खुद मानसिक बीमार है।
चिथड़ा-चिथड़ा उड़ा देंगे- नीरज कुमार
वहीं, पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, जिस सख्स़ ने प्रशांत किशोर को अपने घर में रखा। प्रशांत किशोर जिन्हें पिता तुल्य का दर्जा दे रहे थे आज उसी नीतीश कुमार को ये मानसिक विक्षिप्त कह रहे हैं। जबकि दुनियां नीतीश कुमार को ग्लोबल थिंकर कह रही है। JDU ने प्रशांत किशोर को चेतावनी देते हुए कहा कि, अभी तो राजनीतिक शुरु ही की है। किसी सदन में भी प्रवेश नहीं किया है और ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशांत किशोर सावधान हो जाएं, नहीं तो सारे किये कर्मो का चिठ्ठा खोल कर चिथड़ा- चिथड़ा उड़ा देंगे।
मंगल पांडे ने PK को दी इलाज कराने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से ने भी प्रशांत के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते प्रशांत किशोर को कह रहा हूं आए मेरे साथ मैं उनका मानसिक रोग अस्पताल में उनके दिमाग का इलाज कराऊंगा, जरूरत पड़े तो मैं उनकी जांच भी करूंगा। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से वह उपवास कर रहे थे। हो सकता है उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई हो? मानसिक स्थिति बहुत खराब होने की वजह से यह बोल रहे हैं। उनको मैं अपने साथ ले जाकर स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उनका और कोईलवर के मानसिक अस्पताल में उनका इलाज कराऊंगा।
तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार की यात्रा को दुर्गति यात्रा बताए जाने पर उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल की दुर्गति बिहार की जनता ने कर दिया है और हमें विश्वास है कि 2025 में जब चुनाव परिणाम आएगा तो राष्ट्रीय जनता दल नामक दुकान जो है, वह बिहार से बंद हो जाएगी। वहीं, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर मंगल पांडे ने कहा कि, उनके घूमने से फर्क नहीं पड़ता। बिहार की जनता नोटिस नहीं लेती है, जब वह कल आएंगे तो कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ जाएगी।
NDA के नेता विपक्ष पर हुए हमलावर
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर जिस तरह सत्ता विरोधियों की बयानबाजी तेज होती दिखाई दे रही है और जवाबी पलटवार में सत्तापक्ष बयान देकर खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसे में जनता के बीच जो संदेश पहुंच रहा है। वह कहीं न कहीं नीतीश सरकार की स्वास्थ्य को जरूर प्रभावित करने वाली बात है। अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ प्रतिक्रियाएं आई है या नहीं।
ये भी पढ़ें- ‘ठंड में डेसपरेट हो गए हैं तेजस्वी, इलाज जरूरी’, मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिया विवादित बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें