Bihar By-Poll 2024: उप चुनाव के बीच आज सोमवार को जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर गया जिले के इमामगंज पहुंचे. यहां विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने खुद को बिहार का मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

प्रशांत किशोर ने बताया अपना सपना

प्रशांत किशोर ने प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कुछ लोग यह मानते हैं कि प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री बनने के लिए अच्छा बोल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ लोगों को लगता है कि हम यहां मुख्यमंत्री बनने आए हैं, लेकिन आप हमें नहीं जानते? इतना छोटा सपना लेकर पैदा नहीं हुआ हूं. मुख्यमंत्री बनने के लिए अपने शरीर को नहीं खपा रहा हूं.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मेरा सपना है कि अपने जीवन काल में 10 वर्ष के अंदर ऐसा बिहार बने, जहां हरियाणा, पंजाब, गुजरात, और महाराष्ट्र से लोग रोजगार के लिए यहां आएं. तब हम मानेंगे कि बिहार में विकास हुआ है.’

लालू,नीतीश और मोदी पर बोला हमला

इस दौरान लालू-नीतीश-मोदी के शासन पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, ‘पिछले 35 वर्षों में बिहार को जाति के आधार पर बांटकर लालू-नीतीश ने शासन किया. फिर पीएम मोदी ने 5 किलो अनाज का लालच देकर आपसे आपका वोट लिया.’

उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में किस हद तक भ्रष्टाचार फैला है, यह बात इससे ज्ञात होती है कि 5 किलो अनाज में भी भ्रष्ट नेता और अधिकारी गरीब लोगों के 1 किलो के अधिकार छीन लेते हैं. इन सभी नेताओं को आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की कोई चिंता नहीं है.’

ये भी पढ़ें- सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम करने की तैयारी, केंद्र और रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजेंगे सम्राट चौधरी

‘तब तक नहीं मिटेगी गरीबी’

प्रशांत किशोर ने कहा कि, ‘जब तक आप जाति और भात से बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक आपकी गरीबी नहीं मिट सकती. जब तक आप वोट 5 किलो मुफ्त अनाज के लालच में देंगे तब तक आपके बच्चों को रोजगार नहीं मिल पाएगा.’ उपचुनाव को लेकर प्रशांत किशोर काफी एक्टिव हैं. चार सीटों पर वे अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार में जी-जान से जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-  सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H