जन सुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में प्रशांत ने कहा कि, नीतीश कुमार पर आप ज्यादा प्रेशर मत बनाइए, नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से थक गए हैं. अब 8-10 महीने रह गए हैं, उन्हें एक अणे मार्ग का लुत्फ उठाने दीजिए. पीके ने कहा कि, मानसिक तौर पर नीतीश कुमार की स्थिति नहीं है कि वो बिहार के मुखिया बने रहे.

नीतीश से कोई अपेक्षा नहीं- प्रशांत

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, मैंने पहले नीतीश कुमार की मेडिकल जांच की बात कहीं थी. अब छोड़िए मेडिकल जांच की बात, नीतीश कुमार कैमरे पर आकर बिना कागज देंखे अपने मंत्रिपरिपद के सदस्यों का नाम और विभाग बता दें तो मैं अपना पूरा आंदोलन वापस लेकर नीतीश कुमार के समर्थन में फिर से खड़ा हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार अपने मंत्रिपरिषद के लोगों का नाम और विभाग नहीं बता सकते हैं उनसे आप क्या अपेक्षा करते हैं. इसलिए अब नीतीश कुमार को जाने दिजिए किसी तरह 10 महीने तक मुख्यमंत्री बने रहे, आगे उनसे कोई अपेक्षा नहीं है.

अति पिछड़ा वर्ग को 70 सीटें देने की घोषणा

बता दें कि कल शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जन सुराज ने पटना के मिलर स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को 70 सीटें देने की घोषणा की. बल्कि उन लोगों का चुनावी खर्चा उठाने की बात भी कही, जिनमें क्षमता तो है लेकिन चुनाव लड़ने के लिए संसाधन नहीं है.

पीके ने कहा कि, कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य दोनों प्रमुख दलों तक अपनी आवाज पहुंचाना है. जो बिहार की मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदारी है. इस कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर की बहु और पोती भी शामिल हुई.

ये भी पढ़ें- Bettiah DEO Case: रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से बरामद हुए 3.52 करोड़, जानें कहां और कैसे होता था काली कमाई का उपयोग?