Prashant Kishore on Nitish Kumar: राजनीति विशेषज्ञ और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) के बीच बिहार सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा जुबानी हमला किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार (Bihar) की जनता इस बार कुर्सी से ऐसा उतारेगी की कुछ बात करने लायक नहीं बचेंगे। मैं प्रशांत किशोर आपको पहले अग्रिम बधाई दे देता हूं कि सही नियत से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता।

T20 World Cup जीतते ही Virat Kohli ने रोते हुए Anushka Sharma को किया वीडियो कॉल और फिर दोनों ने ही…. See Video

 राजनीति विशेषज्ञ प्रशांत ने तो यहां तक दावा तक दिया कि लोकसभा चुनाव में अगर बीजेपी अपने दम पर बहुमत ले आती तो नीतीश कुमार को अबतक बिहार की सत्ता से हटा देती और अपने लोगों को सीएम की कुर्सी पर बैठा देती।

‘वे फेल होने के बाद भी खुद को पास बता रहे’- Amit Shah

प्रशांत ने आगे कहा कि नियति देखिए और पदयात्रा जो शुद्धता से की जा रही है उसकी ताकत देखिए। ऊपर वालों ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। बिहार की जनता भी चाहती है कि 2025 के बाद नीतीश कुमार नहीं चाहिए। बिहार के लोगों को अगर बिहार से बाहर मजदूरी करने नहीं जाना है तो इसके लिए हमें नीतीश कुमार को हराना होगा।

Kohli-Rohit Retirement: T20 से खत्म हुआ ‘रोहित-कोहली’ युग, वर्ल्ड चैंपियन बनने की कहानी एक से शुरू होकर दूसरे पर खत्म, देखें ये ऐतिहासिक पल – T20 World Cup 2024

वहीं जेडीयू के नेताओं का कहना है कि 2024 के चुनाव नतीजों ने देश की राजनीति में यह स्पष्ट कर दिया है कि राजनीति नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है। जिनको लगता था कि नीतीश कुमार अब खत्म हो गए हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में बिहार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी वैसी ही है।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H