Prashant Kishore on Nitish Kumar: राजनीति विशेषज्ञ और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) के बीच बिहार सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा जुबानी हमला किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार (Bihar) की जनता इस बार कुर्सी से ऐसा उतारेगी की कुछ बात करने लायक नहीं बचेंगे। मैं प्रशांत किशोर आपको पहले अग्रिम बधाई दे देता हूं कि सही नियत से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता।
राजनीति विशेषज्ञ प्रशांत ने तो यहां तक दावा तक दिया कि लोकसभा चुनाव में अगर बीजेपी अपने दम पर बहुमत ले आती तो नीतीश कुमार को अबतक बिहार की सत्ता से हटा देती और अपने लोगों को सीएम की कुर्सी पर बैठा देती।
‘वे फेल होने के बाद भी खुद को पास बता रहे’- Amit Shah
प्रशांत ने आगे कहा कि नियति देखिए और पदयात्रा जो शुद्धता से की जा रही है उसकी ताकत देखिए। ऊपर वालों ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। बिहार की जनता भी चाहती है कि 2025 के बाद नीतीश कुमार नहीं चाहिए। बिहार के लोगों को अगर बिहार से बाहर मजदूरी करने नहीं जाना है तो इसके लिए हमें नीतीश कुमार को हराना होगा।
वहीं जेडीयू के नेताओं का कहना है कि 2024 के चुनाव नतीजों ने देश की राजनीति में यह स्पष्ट कर दिया है कि राजनीति नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है। जिनको लगता था कि नीतीश कुमार अब खत्म हो गए हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में बिहार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी वैसी ही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक