कुंदन कुमार/ सोहराब आलम. Prashant Kishore: जन सुराज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य सचिव से मुलाकात किया है. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा की, अभ्यर्थियों के मांग को लेकर प्रशांत किशोर चिंतित थे. आमरण अनशन किए और उससे उनकी स्थिति बिगड़ी है और अभी भी उनकी हालत चिंताजनक है.
‘सरकार को सोचना चाहिए’
मनोज भारती ने कहा कि, सरकार अगर उनके स्थिति पर विचार नहीं करेगी तो स्थिति दिन ब दिन बिगड़ेगी. इसलिए मुख्य सचिव महोदय से मिलकर हमने सब बता दिया है. उन्होंने कहा की सरकार को प्रशांत किशोर के हालत और इनके मांग को लेकर सोचना चाहिए, जिससे वो अपने आमरण अनशन को खत्म करें.
मोतिहारी में किया गया सामूहिक पूजा-पाठ
वहीं, प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार और बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज के युवा नेताओं ने आज मोतिहारी में पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी मठ में सामूहिक पूजा-पाठ किया. इस दौरान नेताओं ने उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2 जनवरी को बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू किया था. पीके के अनशन के दौरान उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगातार उनके समर्थन में प्रदर्शन किए
ये भी पढ़ें- ‘जो था, सिर्फ लोकसभा तक था…’, तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका, दिल्ली चुनाव को लेकर कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें