रायपुर– सीजी पीएससी-2017 का आज अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. प्रशांत कुमार कुशवाहा ने टॉप किया है. उन्होंने 933.50 स्कोर किया है. वहीं दूसरे स्थान पर गौतम चंद पाटिल रहे. उन्हें 900.50 नंबर मिला है. बता दें कि परीक्षार्थियों का आज शाम ही साक्षात्कार खत्म हुआ था. साक्षात्कार खत्म होने के तुरंत बाद ही परिणाम जारी कर दिया.
उमेश कुमार पटेल 898 नंबर के साथ तीसरे नंबर पर रहे. वहीं चौथे नंबर विशाल कुमार महाराणा, पांचवें पर अमित नाथ योगी रहे. इसी तरह छठवें सुमित गर्ग, सातवां सिद्धांत तिवारी, रश्मि ठाकुर आठवां, स्मृति तिवारी नौवां और आकांक्षा त्रिपाठी ने दसवां स्थान प्राप्त किया.
पीएससी टॉपर प्रशांत कुमार कुशवाहा रामानुजगंज के रहने वाले हैं. प्रशांत ने पहले प्रयास में 41 वां रैंक मिला था. दो साल बाद दूसरे प्रयास में टॉपर बने. वे दसवीं और बारवीं में भी टॉपर रहे. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कर जॉब कर रहे थे.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पीएससी ने 2017 में कुल 299 पदों के लिए विज्ञापन मंगाए गए थे. 299 पदों के लिए प्रांरभिक परीक्षा के लिए 1,22,584 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. 18 फरवरी को हुई परीक्षा के 4247 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुए. जिसके बाद 880 परीक्षार्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए गया.
पहला- प्रशांत कुमार कुशवाहा-
दूसरा- गौतम चंद्र पाटिल
तीसरा- उमेश कुमार पटेल
चौथा- विशाल कुमार महाराणा
पांचवां- अमित नाथ योगी
छठवां – सुमित गर्ग- 6वा
सातवां- सिद्धांत तिवारी
आठवां – रश्मि ठाकुर
नौवां – स्मृति तिवारी,
दसवां- आकांशा त्रिपाठी
टुटेजा ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने मारी बाजी, टॉप 11 में 5 छात्रों ने बनाई जगह
गौतम चंद पाटिल – 2 रैंक
विशाल महाराणा – 4 रैंक
अमित नाथ योगी – 5 रैंक
डॉ स्मृति तिवारी – 9 रैंक
रूपेन्द्र पटेल – 11 रैंक
टुटेजा ट्यूटोरियल्स के 21 छात्र टॉप 60 में स्थान प्राप्त किए
गौतम चंद पाटिल – 2 रैंक
विशाल महाराणा – 4 रैंक
अमित नाथ योगी – 5 रैंक
डॉ स्मृति तिवारी – 9 रैंक
रूपेन्द्र पटेल – 11 रैंक
विनय कश्यप – 17 रैंक ( रायपुर )
शुचि सुलतानिया चावड़ा – 22 रैंक
रोमा वर्मा – 28 रैंक ( रायपुर )
आकाश सिंह – 33 रैंक
निशा सिन्हा – 34 रैंक
विकाश जिंदल – 35 रैंक
रागिनी तिवारी – 36 रैंक
सुदीप सरकार – 38 रैंक
सौरभ उईके – 47 रैंक
अमिता साहू – 48 रैंक ( रायपुर )
उत्तर कुमार कौशिक – 49 रैंक
अपूर्वा सिंह क्षत्रीय – 51 रैंक
प्रतिभा चंद्रा – 52 रैंक
शिल्पा तिवारी – 57 रैंक ( रायपुर )
मृणमयी शुक्ला – 58 रैंक
तोमेष कुमार वर्मा – 59 रैंक