प्रताप सिंह हत्याकाण्ड: तरनतारन. आम आदमी पार्टी समर्थिक सरपंच प्रताप सिंह की रविवार हत्या हो गई. मृतक की हत्या से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर है. सरपंच की हत्या के लिए दो लोग बाइक में सवार होकर पहुंचे और गुरुद्वारा साहिब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी. जबकि दो लोग घायल हो गए.

यह घटना विधानसभा हलका तरनतारन के गांव लालू घुम्मन में करीब सवा दो बजे घटी. हत्या के बाद. दोनों बाइक सवार हत्यारे फरार हो गए. पुलिस में मामला दर्ज हो गया है और अब पूरे मामले की जांच चल रही है. आपको बता दें, तरनतारन के गांव लालू घुम्मन से आप नेता प्रताप सिंह को आप ने उम्मीदवार बनाया था. प्रताप सिंह बिना मुकाबला सरपंच चुने गए. वह गांव के विकास के लिए कई कार्य किए है.

यह घटना तब हुई जब गांव के निवासी महिंदर सिंह की पत्नी वीर कौर का गत दिन देहांत हो गया था. उनकी अंतिम अरदास के लिए गुरुद्वारा बाबा खड़क सिंह में समागम रखा गया था. इस दौरान सरपंच प्रताप सिंह अंतिम अरदास के बाद गुरुद्वारा साहिब से बाहर आ रहे थे. तभी बाइक सवार दो युवकों ने लगातार पांच राउंड फायर किए. सरपंच प्रताप सिंह को दो गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ खड़े सिंह व भगवंत सिंह घायल हो गए. पुलिस इस मामले को दर्ज कर गंभीरता से जांच कर रही है.