प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार के विक्रमपुर मोड पर एक तेज रफ्तार टैंकर और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई. जिसमें मौतों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गई. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल घटना को लेकर डीएम चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
हादसे में मारे गए 10 व्यक्तियों की पुलिस ने की शिनाख्त कर ली है. मृतकों में 7 पुरुष, 2 महिला, एक बच्ची की पुलिस ने शिनाख्त की पहचान हो गई है. वहीं इस सड़क हादसे में दो दंपतियों, मामा-भांजी ने जान गंवाई है. दो शवों की पहचान में अभी भी पुलिस जुटी है. ज्यादातर मृतक जेठवारा थाना इलाके के रहने वाले थे. फिलहाल, 5 व्यक्तियों का गंभीर हालत में चल रहा इलाज है. इस घटना में कुल 17 व्यक्ति हादसे का हुए शिकार हुए हैं.
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये एवं गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी रोहित मिश्र ने बताया कि लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर विक्रमपुर चौराहे के पास दोपहर करीब तीन बजे गैस से भरे टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में आटो रिक्शा में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि 6 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन घायलों की प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. इस प्रकार मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो चुकी है. उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद टैंकर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और टैंकर सड़क में पलट गया. मृतकों की पहचान हरिकेश श्रीवास्तव (63) निवासी धनसारी, नीरज पांडेय (21) पुत्र हरिप्रसाद पांडेय, उसकी बहन नीलम, सतीश (26) निवासी भैरव नौबस्ता, शीतला (40) निवासी धनसारी गोपालपुर, मोहम्मद रईस (45) निवासी रेदी, उनकी पत्नी गुलसन बेगम निवासी रेडी थाना जेठवारा के रूप में हुई है, जबकि अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Big News : ट्रक में भरकर ले जा रहा था दो करोड़ की अंग्रेजी शराब, 1210 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक