प्रतापगढ़. जनपद प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज में लगातार अव्यवस्थाओं के मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज जानवरों का अड्डा बन गया है. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बेरोकटोक गायें घूम रही हैं. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज पार्किंग भी बना हुआ है. प्रिंसिपल के सख्त निर्देश के बाद भी कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है. कहीं भी गाड़ियां खड़ी कर दी जा रही हैं.

दरअसल, मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक गाय मेडिकल कॉलेज के अंदर का जायजा लेती हुई नजर आ रही है. साथ ही कूड़ेदानों को गायों ने चारागाह बना रखा है. सर्जिकल वार्ड, मेडिकल और इमरजेंसी वार्ड गायों का आरामगाह बना हुआ है. जिससे मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. जिससे सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई.

इसे भी पढ़ें: TRANSFER BREAKING: नए DGP ने चार्ज लेते ही किया बड़ा बदलाव, 30 PPS अफसरों के किए तबादले

वहीं मेडिकल कॉलेज में आवारा गायों के अलावा अंदर स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी गाड़ियां भी पार्क कर रहे हैं. जबकि परिसर में बाकयदा पार्किंग की व्यवस्था है. गाड़ियां अंदर खड़ी करने को लेकर बीते दिन प्रिंसिपल सलिल श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को गाड़ी खड़ी न करने के सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज में आज शुक्रवार को कई अलग-अलग वार्डों के सामने बाइकें खड़ी मिली.

वहीं मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था करा दी गई है. बाइकें वहीं होनी चाहिए. गायों को लेकर कहा कि मेडिकल कॉलेज में एक गेट पीछे है. जहां सिक्योरिटी वाले नहीं रहते. कभी-कभी उधर से गायें घुस जाती है. जल्द ही उस तरफ गेट लगवा दिया जाएगा. जिससे ऐसी परिस्थिति न बनें.

इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Today: LPG सिलेंडर के दाम में गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus