Pratapgarh Lok Sabha Election. यूपी की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट देश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक रही है. यह सीट पहले कांग्रेस का गढ़ था. इसके बाद अब भाजपा का कब्जा है. वहीं इस बार प्रतापगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर भाजपा, सपा और बसपा की कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. इस सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को मैदान पर उतारा है. सपा ने शिवपाल सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने प्रथमेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.

लखनऊ और इलाहाबाद के बीचों बीच बसी ये सीट एक दौर में कांग्रेस का गढ़ थी. आजादी के बाद से ही प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 2014 तक करीब 15 बार लोकसभा सभा चुनाव हुए हैं. इनमें से 9 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जबकि एक बार सपा और एक ही बार बीजेपी जीत सकी है. इसके अलावा अपना दल, जनसंघ और जनता दल ने भी एक-एक बार जीत हासिल कर चुकी है. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने जीत हासिल की, उन्हें 4,36,291 वोट मिले थे. वहीं बीएसपी के अशोक कुमार त्रिपाठी 3,18,539 वोटों केसाथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस की राजकुमारी रत्ना सिंह 77,096 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव की जनसभा में फिर मची भगदड़, जमकर चले ईंट-पत्थर, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

Pratapgarh Lok Sabha Election

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर 52.12 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर अपना दल के कुंवर हरिबंश सिंह ने बसपा के आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी को एक लाख 68 हजार 222 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी. अपना दल के कुंवर हरिबंश सिंह को 3,75,789 वोट मिले. बसपा के सिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी को 3,09,858 वोट मिले. कांग्रेस की राजकुमारी रत्ना सिंह को 1,38,620 वोट मिले. सपा के प्रमोद कुमार पटेल को 1,20,107 वोट मिले.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक