प्रतापगढ़. जनपद में इन दिनों दबंग के हौसले बुलंद हैं. यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला लालगंज कोतवाली के लाकुरी-भटनी गांव से सामने आया है. जहां शौच के लिए घर से बाहर गई युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. दबंग किस्म के लोगों ने युवती को पड़कर उसके साथ अश्लील हरकतें की. युवती ने विरोध किया तो दबंगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और बलपूर्वक यौन शोषण करने का प्रयास किया.

इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. युवती बमुश्किल अपनी इज्जत और जान बचाकर जैसे-तैसे घर पहुंची और उसने परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों ने विरोध किया तो दबंगों ने घर पहुंचकर परिवार को भी धमकाया. रात 8 बजे दबंगों ने पीड़िता के घर पर हमला बोला. यहां आरोपियों ने पीड़िता को पकड़कर बेदम पीटा. इससे डरकर पीड़िता का भाई घर छोड़कर भाग गया. पीड़िता के दिव्यांग मां-बाप उस समय घर पर ही थे.

इसे भी पढ़ें : बिजनौर में सुहागरात पर दुल्हन गायब, पूरी रात मचा हड़कंप, प्रेम प्रसंग का निकला मामला

बताया जा रहा है कि इस वारदात को हरिकेश, सत्येंद्र और सचिन नाम के दबंगों अंजाम दिया है. ये घटना 3 दिसंबर की बताई जा रही है. पीड़ित परिवार ने लालगंज थाने में इस मामले को लेकर शिकायत पत्र सौंपा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है ये देखने वाली बात है.