रायपुर. कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, कांग्रेस का अल्पसंख्यक सेल भारत जोड़ो यात्रा का संदेश फैलाने के लिए लगभग 100 कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा काम कर रही है. राज्य सरकार पर हमला करने के लिए केंद्र की सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

प्रतापगढ़ी ने कहा, इंडिया गठबंधन से डरी केंद्र सरकार एक देश एक चुनाव का मुद्दा लेकर आई है. पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का संदेश फैला रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी ने प्यार और भाईचारे का संदेश फैलाया. RSS ने कई करोड़ रुपये खर्च करके जो कहानी तैयार की थी, वह गांधी के यात्रा निकालने के बाद बेकार हो गई.

उन्होंने कहा, भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय को एकजुट करते हैं, लेकिन उनके नेता लिंचिंग की घटनाओं में शामिल लोगों का सम्मान करते हैं. एक तरफ PM मोदी मुस्लिम महिलाओं को न्याय सुनिश्चित करने का नारा देते हैं, वहीं दूसरी तरफ बिलकिस बानो के आरोपियों को उनके गृह नगर में रिहा कर दिया गया. राहुल गांधी भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने भगवान शिव के बारे में सोचा तो उनकी यात्रा सफल हो गई. हम वसुधा कुटुंबकम के विचारों में विश्वास करते हैं. हम विभाजन की राजनीति में शामिल नहीं हैं. भाजपा विभाजन की राजनीति में लगी हुई है.

कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद के विशेष सत्र बुलाने को लेकर कहा, विशेष संसद सत्र की क्या जरूरत थी. PM ने मणिपुर और अन्य मुद्दों पर क्यों नहीं बात की. क्या यह सरकार समान नागरिक संहिता लाकर आदिवासियों के अधिकार छीनना चाहेगी. हमें हर धर्म और संस्कृति का सम्मान करना होगा.