बॉलीवुड एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) ने इसी साल वेलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) के साथ शादी किया था. ये शादी एक्टर की मां स्मिता पाटिल के घर हुई थी. लेकिन उन्होंने अपनी की शादी में अपने पिता राज बब्बर (Raj Babbar) को नहीं बुलाया था. वहीं, अब शादी के 3 महिने बाद प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) ने खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपने फैसले पर अब पछतावा हो रहा है.

बता दें कि हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) ने पापा को शादी में नहीं बुलाने को लेकर बात किया है. अतीत में हुई कुछ चीजों को देखने के कारण एक्टर ने अपनी मां के घर पर अपने पिता और परिवार को शामिल करना उचित नहीं समझा.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इसपर बात करते हुए प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) ने कहा कि – ‘मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच अतीत में काफी परेशानियां थीं, प्रेस में बहुत सी बातें कही गई हैं और इस तरह की बातें अगर आप 38-40 साल पहले की निकालेंगे तो पता चलेंगी. मैं अपने पिता और उनके परिवार के साथ किसी दूसरे सेलिब्रेशन में कुछ करने के लिए तैयार था. मुझे लगा कि उनके और उनके परिवार के बीच सबकुछ खत्म हो जाने के बाद उस घर में उनका और उनके परिवार का होना सही नहीं था. बिल्कुल, यह सही नहीं था. जो करना सही था, वह हमने किया और फिर अगर, जाहिर है कि अब परिस्थितियां अलग हैं, तो सब कुछ गलत हो गया है और यह बेहद कॉम्प्लिकेट है. लेकिन यह मेरे लिए नहीं है. मैं अभी भी वैसा ही हूं.’
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
अपने इंटरव्यू में प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) ने बात करते हुए आगे कहा- यह किसी को रिजेक्ट करने के बारे में नहीं था. यह मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के बारे में था… मुझे खेद है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं हो सके, उस घर में नहीं हो सके जिसे मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था ताकि मैं बड़ा हो सकूं और एक सिंगल मां के रूप में जीवन जी सकें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक