हकिमुद्दीन नासिर, महासमुंद. प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बच्चों को इंग्लिश कोर पढ़ाया गया और बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में इंग्लिश इलेक्टिव सब्जेक्ट का नाम लिखा हुआ है. अब बच्चों और पालक ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है.

बता दें कि प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा मे सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है. स्कूल में विज्ञान संकाय के गणित से 12 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. इन्होंने गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, हिन्दी (कोर) एवं इग्लिश ( कोर ) विषय लिया था, जिसकी परीक्षा होनी है. इन छात्र-छात्राओं को जब प्रवेश पत्र मिला तो उसमे इंग्लिश (कोर) की जगह इंग्लिश ( इलेक्टिव ) अंकित है. बच्चों ने सालभर इंग्लिश कोर की पढ़ाई की और जब परीक्षा देने का समय आया तो प्रवेश पत्र मे इंग्लिश इलेक्टिव लिखा आया है. जिसकी शिकायत छात्र-छात्राओं ने जब स्कूल प्रबंधन से किया तो स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने से इंकार करते हुए बच्चों को इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा देने की बात कह रहा है.

छात्रा रुपाली ने बताया कि हमने सालभर जब इंग्लिश कोर की पढ़ाई की है तो इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे. दोनों विषयों की किताबें अलग-अलग है और दोनों में काफी अंतर है. ऐसे में इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे. अगर चेंज नहीं हुआ तो हम लोग फेल हो जाएंगे. अब पालक और बच्चे दोनों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं कलेक्टर प्रभात मलिक ने बताया कि पालक और बच्चो से शिकायत मिली है. एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है, जैसी रिपोर्ट आती है उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड से भी संपर्क कर उसे सुधरवाने का प्रयास किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें