इंदर कुमार, सतना। रैगांव विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का चुनाव प्रचार के दौरान स्वास्थ खराब हो गया है। प्रतिमा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ रैगांव के कोठी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थी। सभा में मंच से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने बस इतना ही कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है। मुझे जीतने का आशीर्वाद दीजिए। इतना कहते ही प्रतिमा बागरी का स्वास्थ बिगड़ गया और आकर अपनी सीट पर बैठ गई।
Lalluram.Com को प्रतिमा बागरी के स्वास्थ खराब होने का वीडियो भी मिला है। मंच पर अपनी सीट पर बैठी प्रतिमा बागड़ी काफी व्याकुल दिख रही हैं। स्वास्थ खराब होने के बाद प्रतिमा मंच से चली गई। हालांकि थोड़ी देर बाद वापस मंच पर लौट आई।