Pravasi Rajasthani Diwas: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि राजस्थान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका अहम है। इसी कड़ी में उन्होंने देशभर में तैनात राजस्थानी मूल के अखिल भारतीय और केंद्रीय सेवा अधिकारियों को 10 दिसंबर को होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

सीएम शर्मा के मुताबिक, राज्य को एक मजबूत निवेश केंद्र के रूप में तैयार करने में इन अधिकारियों का अनुभव बेहद उपयोगी है। उन्होंने साफ कहा कि उनके सुझाव भविष्य की नीतियों को दिशा दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भौगोलिक रूप से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और पर्यटन, ऊर्जा, उद्योग, जल और बिजली जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं और 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर जमीन पर काम शुरू हो चुका है।
सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों में काम कर रहे राजस्थानी मूल के अधिकारी अपनी मातृभूमि से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं और अपने कार्यक्षेत्र में नवाचार के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित करें और 10 दिसंबर के कार्यक्रम में आकर अपने सुझाव साझा करें।
पढ़ें ये खबरें
- Pravasi Rajasthani Diwas: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रवासी राजस्थानी अधिकारियों से सीएम भजनलाल कहा- राजस्थान तेज रफ्तार से
- भारी बवाल: बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- राजस्व में लापरवाही पर कलेक्टर शिवम वर्मा का एक्शन, महू के तीन पटवारी निलंबित
- भारत पहुंचे रूस के राष्ट्रपति पुतिन: पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर गुजरा विमान, 45000 लोगों ने इंटरनेट पर किया लाइव ट्रैक
- Banke Bihari Temple: अब रोप-वे से होंगे वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन, प्रस्ताव मंजूर


