देहरादून. उत्तराखंड अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस के मौके पर प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस प्रवासी सम्मेलन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया.

सीएम धामी ने बताया, ”देहरादून में आयोजित प्रथम ‘प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन’ में देश-विदेश से आए प्रवासी भाई-बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन कर उन्हें संबोधित किया. इस अवसर पर ‘देवभूमि रजत उत्सव 9 नवंबर 2024-25’ का लोगो एवं हाउस ऑफ हिमालयाज का विशिष्ट उत्पाद परफ्यूम लॉन्च किया.”

उन्होंने कहा, ”मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन उत्तराखण्ड और प्रवासी भाई-बहनों के बीच सांस्कृतिक और विकासोन्मुखी सेतु का कार्य करेगा. राज्य के बाहर बसने के बाद भी प्रवासी उत्तराखण्डियों ने अपनी मातृभूमि की भाषा, बोली और परंपराओं को जीवंत रखा है जो कि अत्यंत सराहनीय है.”

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, ”प्रवासी भाई-बहनों को जोड़ने के लिए ‘प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद’ का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और राज्य के विकास में योगदान के अवसरों को साझा करने के लिए वेबसाइट भी तैयार की जा रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से प्रवासी उत्तराखण्डी राज्य से जुड़े अपडेट प्राप्त कर सकेंगे और राज्य की उन्नति में अपनी भूमिका निभा सकेंगे.”

प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन पहला विशिष्ट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन एक नई पहल है। उन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे पहली विदेश यात्रा पर लंदन गए थे. वहां उत्तराखंड के लोगों का एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम में महिलाएं उत्तराखंड के परिधान में सजी-धजी दिखीं. ब्रम्हकमल की टोपी भी धारण की थी. कोई कुमाऊनी, गढ़वाली तो कोई जौनसार गाना गा रहा था. तभी यह सोच वि​कसित हुई कि हमें भी ऐसा सम्मेलन करना चाहिए. ऐसे में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन पहला विशिष्ट कार्यक्रम है. यह एक ऐसा समागम है, जहां एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलेगा. सभी प्रवासी उत्तराखंडी यहां से आंतरिक मजबूती लेकर जाएंगे.

सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में उत्तराखंड भी महत्वपूर्ण ​भूमिका निभा रहा है. प्रधानमंत्री ने पांच नवंबर 2021 को कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. उसी ब्रम्ह वाक्य का कमाल है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, पेयजल सभी क्षेत्रों में उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है. शहर से गांव तक सड़क बनाई जा रही है. ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन भारत का पहला ऐसा रेल प्रोजेक्ट है जो लगभग 25 किलोमीटर पहाड़ों के बीच होकर जाएगी. इस पर काम तेजी से चल रहा है. टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर भी काम चल रहा है. उत्तराखंड में हवाई सेवा पर भी अधिक जोर है.

उद्योग और रोजगार हब बनेगा उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए राज्य सरकार ने 30 से अधिक पॉलिसी बनाई हैं. पिछले दिनों इंवेस्टर्स समिट में तीन लाख 54 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं. बड़ी संख्या में ग्राउंडिंग भी हुई है. इसका उद्देश्य राज्य को उद्योग और रोजगार हब बनाना है.

प्रदेश के हर जिले में बनेगा साइंस सेंटर

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जनपद स्तर पर साइंस सेंटर का स्थापना किया जाएगा. उत्तराखंड साइंस टेक्नोलॉजी और रिसर्च में अग्रणी बनेगा. इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. राज्य सरकार ने विकास के साथ राज्य हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं.

उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी, लैंड जिहाद व थूक जिहाद देवभूमि में बर्दाश्त नहीं

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी जल्द लागू करेंगे. नकल विरोधी कानून के फलस्वरूप अब तक साढ़े 18 हजार से अधिक नियुक्ति हुई है. सरकार राज्य का मूल स्वरूप बदलने नहीं देगी. लैंड जिहाद व थूक जिहाद देवभूमि पर किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने गिनाई तमाम उपलब्धियां, बोले- डेस्टिनेशल प्रदेश है उत्तराखंड

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तमाम उप​लब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है. उत्तराखंड डेस्टिनेशल प्रदेश है. इसके लिए सरकार ने नई फिल्म नीति बनाई है.

प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन करेगी सरकार

प्रवासियों का उत्साह और उमंग देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन करने की घोषणा की. साथ ही प्रवासियों को राज्य की विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट तैयार की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से मांगे सुझाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं. प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए मुख्यमंत्री ने प्रवासी सम्मेलन में पर्यटन, कृषि, बागवानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुझाव मांगे.

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: सीएम पुष्कर धामी ने दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H