रायपुर। कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के मामले में डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी ने आधी रात के बाद प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. डीजीपी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में राजधानी पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है. यह ठीक उसी तरह की कामयाबी जैसे दिल्ली और मुंबई की पुलिस प्रोफेशनल ढंग से काम करती है. एसपी ने स्वंय मोर्चा संभालते हुए बेहद प्रभावी ढंग से इस मामले में सफलता हासिल की है. यह काबिले तारीफ है.

http://EXCLUSIVE खुलासा : प्रवीण सोमानी के अपहरण का प्लान सूरत जेल में बंद आरोपियों ने बनाई थी, सरगना है पप्पू चौधरी https://lalluram.com/?p=231365

इस पूरे मामले में राजधानी पुलिस ने बेहद धैर्यता के साथ काम किया है. किसी तरह की कोई जल्दबाजी में काम नहीं किया गया. क्योंकि इसमें हमारी पहली प्राथमिकता कारोबारी प्रवीण सोमानी की सुरक्षा थी. मीडिया ने जिस तरह इस मामले को लेकर संवेदनशीलता दिखाई वह प्रशंसनीय है. आप लोगों जैसा लिखा कि पुलिस की टीम बिहार, यूपी, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, दिल्ली जैसे ही जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई. हजारों किलोमीटर तक की यात्रा हमारी टीम ने की है.

http://BIG BREAKING : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कारोबारी प्रवीण सोमानी को सकुशल छुड़ाया… https://lalluram.com/?p=231326
अपहरणकांड में आरोपियों तक पहुँचने में हमारी पूरी मदद गुजरात, यूपी और बिहार की पुलिस ने की है. हम उनका धन्यवाद करते हैं. इस पूरे मामले में अनगिनत कॉल रिकॉड हमने चेक किए हैं. अनेक तरह के सुराग हमें ढूँढे. हम लगातार आरोपियों की निगरानी कर रहे थे. लेकिन हम जैसे पुख्ता हो गए कि आरोपियों प्रवीण को कहाँ छिपाया हमने वहाँ छापा मारा और सकुशल हमे प्रवीण को बरामद कर लिया. साथ मौके से दो आरोपी भी पकड़े गए हैं.