नीरज काकोटिय, बालाघाट। अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ( National Bajrang Dal) के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया ( Praveen Bhai Togadia) कार्यक्रम में शामिल होने बालाघाट पहुंचे। तोगड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) से यूक्रेन में फंसे पढ़ाई करने गये बच्चों को तत्काल वहां से लाने की अपील की। उन्होने कहा कि बच्चों को लाने में केंद्र सरकार ने देरी की। जबकि 15 फरवरी में ही युद्ध होने की बातें सामने आ चुकी थी, तब ही बच्चों को यहां ला लिये जाते तो ऐसी स्थिति नहीं होती।

इसे भी पढ़ेः रूस-यूक्रेन युद्ध का असरः सात दिन में 40 रुपए प्रति लीटर बढ़े सोयाबीन तेल के दाम, यूक्रेन से सनफ्लॉवर तेल नहीं आने के कारण बढ़े भाव 

बालाघाट के प्रवास पर पहुंचें तोगड़िया ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि सरकार को यह समझने की जरूरत हैं कि यहां के बच्चे बाहर मेडीकल की पढ़ाई करने क्यों जा रहे हैं? यहां पर 1 करोड़ से ज्यादा की राशि एमबीबीएस करने में लग रही, जबकि वहां पर 25 लाख रुपए में सबकुछ हो जा रहा हैं। अततः सरकार को मेडीकल कालेज खोलने व पढ़ाई खर्चा को कम करने चाहिए।

इसे भी पढ़ेः जान प्यारी है तो आप ये गलती न करेंः महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की शोभायात्रा के दौरान बिजली खंभे पर चढ़कर पर झंडा लहराने लगा युवक, VIDEO वायरल 

यूपी चुनाव को लेकर कहा कि यूपी में भाजपा की रहा कठिन है। किसान आंदोलन से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। किसानों की फसलों पर एमएसपी तय होना चाहिए और कानुन बने। आंदोलनकारी 7 सौ से अधिक किसानों की मौत हो गई, लेकिन सरकार ने उन्हें मुआवजा 1 करोड़ का नहीं दिया। ऐसे कई विषय हैं जिससे यूपी में सरकार की राह आसान नहीं हैं।

इसे भी पढ़ेः दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाः स्वास्थ्य केंद्र बंद, प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus