रायपुर। राजधानी रायपुर से कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण का प्लान यूपी या बिहार में नहीं बल्कि गुजरात में बना था. गुजरात के सूरत जेल में. जी हाँ उस जेल में जहाँ अपहरण का कुख्यात आरोपी पप्पू चौधरी अपने साथियों के साथ बंद था. lalluram.com के पास मौजूद एक्सक्लूजिव जानकारी के मुताबिक सूरत जेल में बंद आरोपियों ने प्रवीण के अहरण का प्लान बनाया और इस घटना को अंजाम दिया.

इस घटना का मास्टर माइंड पप्पू चौधरी थी. पप्पू चौधरी वह आरोपी है जो बिहार के सबसे बड़े बदमाशों में से एक चंदन सोनार के लिए काम करता है. इस प्लान में पप्पू के साथ 10 आरोपी शामिल थे. इनमें 4 आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं, जबकि 6 आरोपी यूपी-बिहार के हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस को अभी इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जबकि पप्पू चौधरी सहित 8 आरोपी फरार हैं.

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस हाई-प्रोफाइल अपहरणकांड को खुद रायपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख लीड कर रहे थे. उन्होंने यूपी जाकर इस पूरे मामले में मोर्चा संभाल लिया था. वे लगातार आरोपियों को लेकर मिल रहे सुराग पर काम कर रहे थे. उन्होंने अपनी टीम से मिल रही सुचनाओं पर जाल बिछाया और आरोपी दबोच लिए गए.