दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण संकट के बीच विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) पर दिल्ली सरकार ने आक्रामक पलटवार किया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा(Pravesh Verma) ने कहा कि उनकी सरकार अरविंद केजरीवाल के अधूरे कामकाज को पूरा कर रही है। इस दौरान प्रवेश वर्मा ने पोथियों का ढेर लेकर उदाहरण पेश किया और गिनाया कि AAP सरकार 11 सालों में कौन-कौन से काम पूरे नहीं कर पाई, जिससे मौजूदा हालात उत्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने पिछले 9 महीनों में पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली सड़कों के 65 हजार गड्ढों को भरा है।

दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल पर पोथियों का ढेर रखा, जिन पर फुटपाथ, यमुना सफाई, सड़कों का निर्माण जैसे शीर्षक थे। उन्होंने इनकी ओर इशारा करते हुए कहा, “ये सारे काम ऐसे हैं जो प्रदूषण से निजाद दिलाने के लिए किसी भी सरकार को करने चाहिए थे। चाहे कूड़ों के पहाड़ हटाने हों, फुटपाथ की मरम्मत, ई-कचड़ा प्रबंधन, यमुना की सफाई या सड़कों की सफाई-ये सभी काम ‘आप’ की सरकार को 11 साल में करने चाहिए थे। अगर इनमें से आधे काम भी किए गए होते तो हमें अन्य काम करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ की सरकार ने पिछले 11 सालों में एक भी काम नहीं किया।”

प्रदूषण 1 साल में पैदा हुई समस्या नहीं: प्रवेश वर्मा

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनकी सरकार पिछले 9 महीने से दिल्ली में है। 20 फरवरी 2025 के अगले दिन से ही मुख्यमंत्री और सभी मंत्री दिल्ली की सड़कों पर उतर गए और हर कार्यक्रम में सफलता हासिल की। प्रवेश वर्मा ने कहा, “आज जब हम प्रदूषण की बात करते हैं तो यह कोई एक साल में बनी समस्या नहीं है। वर्षों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता गया है। अगर अरविंद केजरीवाल ने थोड़े से भी काम किए होते तो हमें बाकी बचा हुआ काम करना पड़ता। दुर्भाग्य यह है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया।” इस बयान में प्रवेश वर्मा ने प्रदूषण नियंत्रण और नागरिक सुविधाओं के मामलों में आप सरकार की नाकामी को उजागर किया।

‘केजरीवाल की देनदारी हम चुका रहे’

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार के दौरान दिल्ली की कोई भी सड़क या टूटा हुआ नाला 11 साल में नहीं बना। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के तहत 1,400 किलोमीटर सड़कों पर पिछले 9 महीनों में 65 हजार गड्ढों को भरा गया। प्रवेश वर्मा ने यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि जाम में आई कमी और अन्य सुधार के काम केजरीवाल की सरकार ने नहीं किए। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन पैसों का केजरीवाल को भुगतान करना था जैसे नेशनल हाईवे और मेट्रो के लिए उनकी सरकार कम से कम 10,000 करोड़ रुपये की देनदारी उठाकर काम कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक