Pravesh Verma Family Details: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर 27 साल का वनवास खत्म किया। इसी के साथ आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल हो गई। दिल्ली इलेक्शन में बीजेपी ने 48 और आप ने 22 सीटों पर जीत हासिल की। AAP के कई बड़े चेहरे हार गए। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा अरविंद केजरीवाल की है। नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को शिकस्त दी। जिसके बाद प्रवेश वर्मा का नाम काफी सुर्खियां में है। आइए जानते हैं प्रवेश वर्मा कौन है ? उनकी फैमिली बैकग्राउंड क्या है ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां से आप के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में थे। कांग्रेस ने इस सीट से राजधानी की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को टिकट दिया वहीं बीजेपी ने पूर्व सीएम व अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया। इस सीट से कुल 23 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई, लेकिन कोई भी भाजपा कैंडिडेट प्रवेश वर्मा को नहीं हरा सका।

ये भी पढ़ें: MP के दामाद हैं केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा: सास विधायक तो ससुर हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री, जानें ससुराल में किस तरह मना जीत का जश्न?

प्रवेश ने केजरीवाल को 4089 मतों से दी पटखनी

बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आप नेता अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों से पराजित किया। प्रवेश को कुल 30, 088 वोट मिले। केजरीवाल को 25,999 और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 4568 मत प्राप्त हुए। केजरीवाल की हार की मुख्य वजह कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित है, ऐसा इसलिए क्यों कि संदीप को 4568 मत प्राप्त हुए, जो प्रवेश वर्मा और केजरीवाल के बीच जीत और हार के अंतर से ज्यादा है।

कौन है प्रवेश वर्मा ?

प्रवेश वर्मा… दिल्ली के पूर्व सीएम व अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। प्रवेश वर्मा का जन्म 7 नवंबर 1977 में हुआ। उन्होंने शुरुआती शिक्षा दिल्ली के आरके पुरम में स्थित डीपीएस स्कूल से पूरी की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने बिजनेस में MBA भी किया हैं।

ये भी पढ़ें: 4, 8, 9, ये क्रिकेट का स्कोर नहीं बल्कि दिल्ली चुनाव के वोट है… दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके ये छह प्रत्याशी, इस सीट से लड़ रहे थे चुनाव

मध्य प्रदेश की स्वाति वर्मा से की शादी, पत्नी के सामने 5 बच्चों की रखी थी शर्त

प्रवेश वर्मा ने स्वाति सिंह वर्मा से शादी की है। वे मध्य प्रदेश के दामाद है। एमपी के धार जिले में उनका ससुराल है। परवेश वर्मा ने खुलासा किया था कि मैंने स्वाति से कहा कि शादी की यह शर्त है कि मुझे 5 बच्चे चाहिए, फिर स्वाति ने दो मिनट सोचा और शादी के लिए राजी हो गई। बीजेपी नेता ने बताया था कि स्वाति की तरफ से शादी के लिए उनकी अनोखी शर्त स्वीकार करने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

प्रवेश और स्वाति के बीच भले ही शर्त हुई, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनके तीन बच्चे हुए और तीनों सिजेरियन हुए। नतीजतन जब उन्होंने डॉक्टर से कहा कि उन्हें दो और बच्चे चाहिए तो डॉक्टर ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी। प्रवेश वर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें और उनकी पत्नी को चौथे बच्चे की योजना बनाना बंद करने की सलाह दी, क्यों कि स्वाति की तीन डिलीवरी सिजेरियन थीं।

ये भी पढ़ें: 96 में से सिर्फ 5 महिलाओं ने मारी बाजी: दिल्ली की राजधानी में आधी आबादी का घट रहा रुतबा, एक दशक में सबसे कम, 1998 में इतनी महिला MLA पहुंचीं थी विधानसभा

प्रवेश वर्मा के तीन बच्चे

भाजपा नेता व नई दिल्ली सीट से नवर्निवाचित विधायक प्रवेश और स्वाति के कुल तीन बच्चे हैं। दो बेटियां, सानिधि सिंह और प्रिशा सिंह वहीं एक बेटा जिसका नाम शिवेन सिंह है।

ससुर पूर्व केंद्रीय मंत्री, सास विधायक

प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा भी राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता विक्रम वर्मा की बेटी से शादी की हैं। प्रवेश के ससुर पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वहीं उनकी सास नीना वर्मा वर्तमान में विधायक हैं। स्वाति वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा सीट से डमी उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भी दाखिल किया था। स्वाति वर्मा एक बिजनेस वुमन होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।

ये भी पढ़ें: मुस्तफाबाद-करावल नगर में BJP, ओखला-बल्लीमारान में AAP: दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन जीता, कौन हारा ? यहां देखें पूरा रिजल्ट

CM रेस में आगे प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट को दिल्ली की सत्ता का धुरी कहा जाता है, यहां से जीतकर शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल CM रह चुके हैं। प्रवेश वर्मा जाट समाज से आते हैं। बाहरी दिल्ली में जाट वोटरों की बड़ी संख्या है। जाट समीकरण के चलते ही उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जाट समीकरण के लिहाज से प्रवेश वर्मा सीएम फेस की रेस में आगे हैं। वे इस पद के लिए फिट बैठते हैं, लेकिन परिवारवाद उनकी राह में रोड़ा बन सकता है। क्यों कि भारतीय जनता पार्टी ने किसी भी सीएम के बेटे को अभी तक मुख्यमंत्री नहीं बनाया है।