प्रयागराज. जॉर्जटाउन के मेडिकल चौराहे के पास एक गार्डन में चल रहे शादी समारोह में चोरी की वारदात सामने आई है. जिसमें चोर 30 लाख रुपये के गहने और 15 लाख रुपये कैश की चोरी हुई है. आरोपी सारा सामान झोले में डालकर भाग निकला.

बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने गहनों और कैश से भरा बैग बगल की कुर्सी पर रखा था. मिनट भर में जब उसने मुड़कर देखा तो बैग वहां से गायब था. घरवालों को इसका पता लगा तो कोहराम मच गया. इसके बाद सभी ने बैग की तलाश शुरू की.

इसे भी पढ़ें : शादी का झांसा बना जी का जंजाल : आरोपी ने खेत में बुलाया, घर से जेवर और पैसे भी मंगाए, फिर अगवा भी किया, अब…

वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची जॉर्जटाउन पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जिसमें दिखा कि एक युवक बैग चोरी करके भाग रहा है. वह कुर्सी के पास आता है, अपना ब्लेजर बैग पर रखता है और फिर उठाकर निकल जाता है. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.