प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मदरसे को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान आज मदरसे के अंदर अकाउंट की लाल डायरी मिली. लाल डायरी मदरसे की फंडिंग का राज खोलेगी. जांच एजेंसियां लाल डायरी से पता लगाने में जुटी हुई है.

दरअसल, जांच एजेंसियां प्रयागराज के जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम मदरसे में नकली नोट छापे जाने के मामले की जांच कर रही थीं. जहां आज कार्रवाई के दौरान विवादित किताबें भी मिली हैं, जिनमें आरएसएस (RSS) के खिलाफ़ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, किताब में RSS को देश का सबसे आंतकवादी संगठन बताया गया है. इस किताब को कथिततौर पर महाराष्ट्र के पूर्व महानिरीक्षक एसएम मुशर्रफ ने लिखा है. पुलिस ने इस किताब के साथ और भी आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि यहां का प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन 70 बच्चों का ब्रेनवाश करता था. उन्हें पढ़ाता था- RSS देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन है.

गौरतलब है कि 28 अगस्त को प्रयागराज के मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद-ए-आजम में जाली करेंसी छापने का मामला सामने आया था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए जाली नोटों को बरामद किया था.

बड़ा खुलासा: Prayagraj के मदरसे में बच्चों का किया जाता था ब्रेनवॉश, बरामद साहित्यों में RSS को बताया आतंकी संगठन

पुलिस ने मदरसे के मौलवी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सुनियोजित तरीके से मदरसे का मौलवी, गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर 100-100 रुपए के नकली नोट छाप रहा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 30 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए थे.

‘जब एक बार सदस्य बन गया तो फिर…’ बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर PCC चीफ अजय राय ने कह दी ये बड़ी बात

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m