Prayagraj Magh Mela 2026. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला 2026 की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि पुलिस कार्मिकों को बेहतर व्यवहार और श्रद्धालु-संवेदनशील दृष्टिकोण के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए. एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स के सहयोग को भी व्यवस्थाओं में शामिल किया जाए. साथ ही विभिन्न सेवाओं के शुल्क को नियंत्रित रखा जाए.

सीएम ने बैठक में कहा कि मेला क्षेत्र में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे मां गंगा-यमुना की पवित्रता अक्षुण्ण बनी रहे. मेले में कार्यरत स्वच्छताकर्मियों के मानदेय का भुगतान हर दशा में 15 जिन के भीतर कराया जाए. आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग करते हुए ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के लिए ठोस और बहुस्तरीय कार्य योजना बनाई जाए और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें : Prayagraj Magh Mela 2026 : सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- मुख्य स्नान पर्वों पर नहीं होगा कोई VIP प्रोटोकॉल

सीएम ने माघ मेले को लेकर कहा कि संगम पर कल्पवास, स्नान और साधना की परम्परा भारतीय सांस्कृतिक चेतना की आत्मा है. महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन के बाद माघ मेला-2026 को लेकर देश और दुनिया में विशेष उत्साह है. माघ मेला केवल आस्था का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परम्परा, सामाजिक अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता का सजीव उदाहरण है.