लखनऊ. महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को लेकर सीएम योगी (CM Yogi) ने सोमवार को देर रात समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रयागराज (Prayagraj) के तमाम आला अधिकारियों की मुख्यमंत्री ने जमकर क्लास लगाई. सीएम योगी के निशाने पर खासकर प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण थे. साथ ही उन्होंने महाकुंभ में नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को मिल रहे VVIP-VIP प्रोटोकॉल पर नाराजगी जाहिर की है.
बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी, लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है. उन्होंने कहा की जिस तरीके से आला अधिकारी मेले के प्रमुख स्नान के दौरान मौके से नदारत रहे, उसे देखते हुए कई अधिकारियों पर सस्पेंशन करवाई बनती है.
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त अफसरों की तैनाती, ADM और SDM स्तर के 20 अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
सीएम योगी ने नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को मिल रहे प्रोटोकॉल को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि किसी भी सत्ताधारी दल के नेता को जबरदस्ती प्रोटोकाल ना दें.
खबर यह भी है कि DGP प्रशांत कुमार ने सीएम योगी को लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट सौंप दी है. कुंभ के बाद इनमें से कई अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है, जबकि कई अधिकारियों का ट्रांसफर तय माना जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें