प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फूलपुर विधानसभा के सहसों कसेरूआखुर्द में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को विकास से, युवाओं से, किसानों से, व्यापारियों से कोई मतलब नहीं है. इनका एक ही सिद्धांत है कि सबका साथ और सैफई परिवार का विकास. इससे ऊपर ये सोच भी नहीं सकते.’
सीएम ने कहा कि सभी माफिया सपा के गले के हार हैं. सपा माफिया का समर्थन करती है. नकल माफिया पर हम कार्रवाई करेंगे. सपा राममंदिर, दीपोत्सव का विरोध करती है. अयोध्या में 500 साल बाद राममंदिर बना, हम बंटे थे इसलिए 500 साल इंतजार करना पड़ा. अब बंटना नहीं है एकजुट होना है. जाति के नाम पर अब नहीं बंटना है. याद रखना जब हम बंटे थे तब कटे थे. हमने किसी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि पूजा पाल, जया पाल के साथ अत्याचार हुआ. कृष्णानंद राय के साथ क्या हुआ सोचिए.
इसे भी पढ़ें : उपचुनाव को लेकर डिजिटल पेमेंट ऑप्शन पर प्रशासन गंभीर! सपा सांसद की बेटी पुलिस पर भड़की, भाजपा पर लगाया आरोप
बुलडोजर से सभास्थल पहुंचे कार्यकर्ता
जनसभा के पहले कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला. सीएम योगी की जनसभा में शामिल होने के लिए में कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सभास्थल पहुंचे. डीजे और बुलडोजर के साथ कार्यकर्ता मंच के पास तक पहुंचे. बता दें कि फूलपुर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें