जगदलपुर। बस्तर संभाग की 117 छात्राएं हैदराबाद में लॉकडाऊन के दौरान फंसी थीं. वे बुधवार को बस से यहां के लिए रवाना हो गई हैं. राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से इन छात्राओं के वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ है. बस्तर जिला प्रशासन इन्हें वापस लाने लगातार तेलंगाना प्रशासन के सम्पर्क में था.

हैदराबाद के रेड जोन में होने के कारण इनकी वापसी में अड़चन आ रही थी. सांसद, विधायक समेत अन्य बस्तर के जन प्रतिनिधि इस मामले में प्रयासरत थे. सीएम भूपेश बघेल से बात कर इन्होंने उचित मार्ग निकालने की मांग की थी.

जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि बुधवार को सभी 117 नर्सिंग छात्राओं को लेकर बस हैदराबाद से रवाना हो चुकी हैं. इनमें बस्तर जिले की छात्राओं को प्रयास आवासीय विद्यालय में क्वारन्टीन किया जाएगा, जिसकी समस्त तैयारी कर ली गई है.