रोहित कश्यप,मुंगेली। कोरोना संकट काल के आपदा के इस विपत्ति में छत्तीसगढ़ में कई सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रही हैं. ऐसे ही एक मुंगेली की प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन नामक संस्था जिले में लॉकडाउन अवधि से लेकर अब तक जरूरतमंदों को सूखा राशन, भोजन पैकेट से लेकर मेडिकल सुविधाएं प्रदान कर रही है. निश्चित तौर पर संकट के इस दौर में जरूरतमंदों के लिए संस्था के सदस्य किसी देवदूत से कम नहीं है.
समाजसेवी संस्था कर रही मदद
बता दे कि इस संस्था में 54 सदस्य है जो कि जिले भर में 14 अप्रैल से शुरू हुए lockdown से लेकर आज तक जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों को मदद करते आ रहे हैं. संस्था के शीर्ष सदस्य रामकिंकर सिंह परिहार का कहना है कि उनके संस्था के द्वारा कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजन, सड़क किनारे के बेघर लोग, भिक्षुक वर्ग से लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों के अलावा अचानकमार जंगल क्षेत्रो के जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन, भोजन पैकेट और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी मेडिकल सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है.
सूखा राशन और भोजन वितरण
प्रयास संस्था के द्वारा 14 अप्रैल लॉकडाउन से लेकर अब तक जिले भर के 650 परिवारों को सूखा राशन व 3500 भोजन पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया है, जो कि अब तक जारी है.
ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था
कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को भोजन से कहीं ज्यादा मेडिकल सुविधा की जरूरत पड़ रही थी. समय पर ऑक्सीजन युक्त मेडिकल उपचार नहीं मिलने से कइयों की जान चली गई. अस्पतालों में इस कदर मारामारी कि कही हॉस्पिटल में बेड नहीं, तो कहीं बेड तो है, लेकिन ऑक्सीजन युक्त नहीं है. इस तरह की विषम परिस्थितियों से लेकर आज तक मुंगेली जिले में प्रयास संस्था के द्वारा 30 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. जोकि जरूरतमंदों को 24 घंटे के लिए आपातकालीन जैसी परिस्थिति में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है. 24 घंटे की अवधि में लोग अस्पतालों में जगह सुनिश्चित कर पाते हैं.
निःशुल्क ऑनलाइन योगाभ्यास
प्रयास संस्था का जनहित कार्य केवल भोजन, मेडिकल तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को प्रेरित करने व शरीर को चुस्त करने की दिशा में भी सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इसके तहत संस्था के द्वारा होम आइसलेशन में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों को सुबह शाम योगाभ्यास के साथ ही कोरोना से लड़ने मोटिवेट करने का काम भी संस्था के द्वारा किया जा रहा है.
जरूरतमंदों का ऐसे कर रहे है मदद
प्रयास संस्था के 54 सदस्यों की टीम ने मिलकर संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाई इस कार्य में संस्था के सदस्यों ने आर्थिक, मानसिक शारीरिक से लेकर हर तरह से अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके अलावा जिले के कई मददगारो ने भी संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई है. जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ,व परिवार के लोगों की स्मृति में प्रयास संस्था को आर्थिक मदद, सूखा राशन व भोजन पैकेट दान किया जा रहा है, जिसे संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
कांग्रेस नेता का घर बना रसोई
मुंगेली शहर के कांग्रेसी पार्षद रोहित शुक्ला प्रयास के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. कोरोना महामारी के संकट काल में संस्था के सदस्यों द्वारा चिन्हित जगह पर भोजन बनाया जा रहा है. इस कार्य मे सहूलियत के लिए पार्षद रोहित शुक्ला ने अपने परिवार के सदस्यों को घरों में भोजन बनाने के लिए कार्य में लगा रखा है. रोहित शुक्ला और उनके परिजनों के द्वारा 14 अप्रैल लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक रोजाना सैकड़ों लोगों के लिए भोजन बनाया जाता है, जिसे संस्था के माध्यम से वितरण किया जाता है.
कोरोना के पहली में भी जनहित कार्य
प्रयास संस्था के देव दूतों ने पिछले लॉक डाउन अवधि के कोरोना संकट काल के दौर में भी जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई थी. संस्था के द्वारा पिछले साल 1200 परिवारों को सूखा राशन और किराना सामान, 30,700 पैकेट भोजन, 3200 लीटर दूध के अलावा 70 क्विंटल चावल वितरण किया गया था.
अस्पतालों में शव वाहन और गीजर दान
संस्था के द्वारा दानदाताओं के सहयोग से कोविड मुंगेली को 2 शव वाहन और मुंगेली-लोरमी के कोविड अस्पताल में मरीजों के गरम पानी पीने के लिए गीजर दान किया गया है.
जनसेवा के बदले संस्था के द्वारा पौधरोपण की मांग
संस्था के द्वारा जिन लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद पहुंचाई जा रही है. ऐसे लोगों से संस्था के सदस्य सेवाभाव के बदले फॉर्म भरवाकर दो वृक्ष लगाने और देखभाल करने की मांग कर रहे है, जो कि यह कार्य भी काफी संराहनीय है.
- read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक