वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. धर्मांतरण के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. बिलासपुर के भरनी गांव में सोमवार को सरकारी जमीन पर बने अवैध प्रार्थना सभा (चर्च) को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण की शिकायतें की थी, जिसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में आज चर्च को तोड़ा गया. मामला सकरी थाना क्षेत्र का है.
इधर मसीह समाज के लोगों ने बताया कि ये चर्च नहीं है, जिसे प्रशासन की टीम ने तोड़ा है वह घर है. बच्चों के भविष्य को लेकर मकान बनाया था. इसी तरह से कई लोगों के घर हैं, जो सरकारी जमीन पर बने हैं, लेकिन हमारे घर को ही टारगेट कर तोड़ा गया.

दरअसल, बीते 13 जुलाई की रात को हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं ने भरनी के आवासपारा में अवैध चर्च को लेकर बवाल किया था. आरोप था कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर चर्च बनाया गया है. नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा है.
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता राम सिंह ठाकुर ने आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस भरनी से तीन युवकों को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी. इसके साथ ही अवैध चर्च के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. इसके बाद प्रशासन की टीम ने अवैध प्रार्थना घर पर बुलडोजर चलाया.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें