जालंधर. पंजाब के सभी सरकारी स्कूल 15 जनवरी से खुलेंगे। स्कूल खुलते ही पहले दिन से विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी होंगी। ताकि विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षा की तैयारी को लेकर अंतिम आंकलन भी किया जा सके। परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी को संपन्न होंगी। परीक्षाएं रोजाना सुबह साढ़े दस बजे शुरू होकर डेढ़ बजे तक चलेंगी।
15 जनवरी को आठवीं कक्षा की गणित, दसवीं कक्षा की साइंस, 16 जनवरी को आठवीं की हिंदी, दसवीं की पंजाबी, 18 जनवरी को आठवीं की साइंस, दसवीं की सामाजिक शिक्षा, 19 जनवरी को आठवीं की सामाजिक शिक्षा, दसवीं की पंजाबी बी, 22 जनवरी को आठवीं की अंग्रेजी, दसवीं की गणित परीक्षा होगी।
वहीं 23 जनवरी को आठवीं का शारीरिक शिक्षा, दसवीं का हिंदी, 24 जनवरी को आठवीं का कम्प्यूटर साइंस, दसवीं का शारीरिक शिक्षा, एनएसक्यूएफ व चुनिंदा विषय, 25 जनवरी को आठवीं का चुनिंदा विषय, दसवीं का कम्प्यूटर साइंस, 29 जनवरी को आठवीं का पंजाबी और दसवीं का अंग्रेजी का पेपर होगा। इसके अतिरिक्त छठी, सातवीं, नौवीं और 11वीं, 12वीं की परीक्षाएं भी 15 से 25 के मध्य होंगी।
30 जनवरी को रिजल्ट होगा जारी
जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और परीक्षाएं खत्म होने के अगले ही दिन यानी कि 30 जनवरी को नतीजा विभाग के लिंक पर अपलोड किया जाएगा। जिसके लिए स्कूल मुखियों को इसकी ओवरआल जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर स्कूल लगने के समय में किसी प्रकार की तबदीली होती है तो परीक्षाएं आधा घंटा देरी से शुरू की जाएंगी।
- Rajasthan Patwari Strike: राजस्थान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, कामकाज हुआ ठप; जानिए पूरा मामला
- 12 साल तक बदले की आग में जले दो भाई, फिर मौका देख मां के आशिक का किया कत्ल, नाजायज संबंध की वजह से पिता ने की थी आत्महत्या
- लाड़ली बहना योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: लंबे समय से खाते में नहीं आ रहे थे पैसे, बैंक पहुंची महिला तो उड़ गए होश
- Rajasthan News: कुंभ मेले में राजस्थान कांग्रेस नेत्री के दामाद की मौत
- Khurda Road-Bolangir Rail Line Project में मिली बड़ी सफलता, पूरा हुआ 2620 मीटर सुरंग का काम