मिनी कूपर की इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. कंपनी अपनी इस नई कार को 24 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है. जो लोग इसे खरीदने का प्लान बना रहे है वह इसके लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं.

ग्राहकों के लिए बुकिंग विकल्प

ग्राहक इन नए मॉडलों को भारत में नौ अधिकृत मिनी डीलरशिप में से किसी पर भी जाकर बुक कर सकते हैं. इनमें Bird Automotive (दिल्ली NCR), Bavaria Motors (पुणे), EVM Autokraft (कोच्चि), Gallops Autohaus (अहमदाबाद), Infinity Cars (मुंबई), Krishna Automobiles (चंडीगढ़), KUN Exclusive (चेन्नई), KUN Exclusive (हैदराबाद) और KUN Exclusive (बेंगलुरु) शामिल हैं.

इसके अलावा, आप गाड़ियों की बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं, इसके लिए shop.mini.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर दोनों कारों के अंदर और बाहर का डिज़ाइन, नए फीचर्स की जानकारी और इमेज गैलरी उपलब्ध हैं. आप सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के जरिए बुकिंग पूरी कर सकते हैं.

मिनी कूपर एस की खासियत

कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार में दमदार इंजन दिया है. इस कार में इंजन 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 178 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 280nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इस कार में खास ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर कैमरा, क्रूज कंट्रोल, किलेस स्टार्ट एंड स्टॉप बटन जैसे कई आधुनिक फीचर्स हैं.

मिनी ऑल इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन कार

लग्जरी कार कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक कार में सिंगल और डबल मोटर जैसे दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए हैं. इसके साथ ही इस कार में 66.45 किलोवॉट की क्षमता वाली बैटरी दी है. कंपनी के मुताबिक ये कार एक बार चार्ज पर करीब 462 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी.

इसके अलावा इस कार में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार में लेवल 2 एडीएएस सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे गजब के फीचर दिए गए हैं. वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को करीब 60 से 65 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है.

वहीं मिनी कूपर एस की कीमत 55 लाख रुपये एक्स शोरूम रहने की संभावना है. हालांकि इसकी पुष्टि 24 जुलाई को लॉन्च के समय हो जाएगी.