Samsung Galaxy S24 Series: लंबे समय तक सुर्खियों में रहने के बाद अब सैमसंग ने अपनी प्रीमियम सीरीज यानी Samsung Galaxy S24 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में इस सीरीज को लॉ़न्च करने वाली है. सैमसंग ने बताया कि उसके लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन्स 17 जनवरी को मार्केट में एंट्री लेंगे. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इसे अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा. ऐसे में आप इसकी प्री-बुकिंग कैसे करें, हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. आइये इसके बारे में जानते हैं.

कैसे करें प्री-बुकिंग

अगर आप इस डिवाइस की प्री-बुकिंग कपने चाहते हैं तो आप आसानी से केवल 1999 रुपये देकर इसे प्री-रिजर्व कर सकते है. ऐसा करने से कंपनी आपको कुछ अतिरिक्त लाभ भी दे रही है, जिसके तहत आपको 5000 रुपये तक के बेनिफिट्स, बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू, स्पेशल एडिशन गैलेक्सी S24 को खरीदने का मौका और अर्ली डिलीवरी जैसे फायदे मिल सकते हैं.

क्या होगा खास

सैमसंग अपने इस इवेंट में Galaxy S24 सीरीज पेश कर सकती है, जो Galaxy AI फीचर्स से लैस होगी. अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बीते दिनों कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं. जिसके अनुसार, इस सीरीज में 3 मॉडल्स शामिल किए जाएंगे. इनमें गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस, और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा शामिल हैं. इन सभी में Snapdragon 8 Gen 3 SoC या Exynos 2400 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. सभी स्मार्टफोन Android 14- पर बेस्ड OneUI 6.1 स्किन पर काम करेंगे.

स्क्रीन साइज

लीक के मुताबिक आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में यूजर्स को कई डिस्प्ले ऑप्शन मिलेंगे. स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस24 में 6.2 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है, एस24+ थोड़े बड़े 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है. वहीं, टॉप ऑफ द लाइन एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलने की संभावना है. ये सभी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकते हैं.

कैमरा

कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी S24 और S24+ मॉडल में दो शक्तिशाली 50 मेगापिक्सल कैमरे होंगे, जो हाई क्वालिटी फोटो क्लिक करने और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होंगे. वहीं, S24 अल्ट्रा में 200-मेगापिक्सल क मेन कैमरा और अतिरिक्त लेंस बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए दिया जा सकता है.

बैटरी

गैलेक्सी S24 सीरीज में स्मार्टफोन को पावर देने के लिए दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स आसानी से अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके. S24 मॉडल में 4,000mAh की बैटरी, S24+ में 4,900mAh की बैटरी और S24 अल्ट्रा में 5,000mAh की सबसे बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक