रायपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर ने 22 अक्टूबर 2022 को प्री-दीवाली सेलिब्रेशन ‘ट्रेडिशनल डे’ (traditional day) का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी रायपुर की ‘संस्कृति-द कलचरल कमेटी’ (Sanskriti-The Cultural Committee) की ओर से फैकल्टी इंचार्ज, डॉ. लता उपाध्याय, के मार्गदर्शन में किया गया. हेड कॉर्डिनेटर्स श्रुति रथ, केमिकल इंजीनियरिंग और आर. वामसी, सीएसई के कुशल नेतृत्व में संस्कृति समिति की टीम ने इस आयोजन को सफल बनाया.

इस कार्यक्रम में सभी छात्र अपने-अपने पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए थे. कार्यक्रम की शुरुआत मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं से हुई. जिसमें छात्रों ने अपने कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. बी.आर्च की पांचवी सेमेस्टर की छात्रा आबिदा मुस्कान और ईसीई की तीसरी सेमेस्टर की छात्रा पी. लास्या ने मेहंदी प्रतियोगिता और धातु विज्ञान इंजीनियरिंग की तीसरी सेमेस्टर की अनुष्का और ईसीई की पांचवी सेमेस्टर की छात्रा हारिणी ने रंगोली प्रतियोगिता जीती. राग-द म्यूजिक क्लब (Raag-The Music Club) ने एकल और कोरस गायकी के साथ सबको मनमोहित किया और नृत्यम-द डांस क्लब (Nrityam-The Dance Club) ने अपने शानदार पारंपरिक नृत्य कलाओं के प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का रोमांच बढ़ा दिया.

इसके बाद, छात्रों ने ‘ट्रेडिशनल वॉक’ में भाग लिया और अपने परिधानों का प्रदर्शन किया. सीएसई के सातवें सेमेस्टर के छात्र पी.विष्णु के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सातवें सेमेस्टर की छात्रा अलेख्य और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पाचवें सेमेस्टर की छात्रा अहिका द्विवेदी के साथ आर्किटेक्चर के पांचवें सेमेस्टर के छात्र कुमार हर्ष ट्रेडिशनल वॉक के विजेता रहे. अंत में छात्रों ने साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आनंद लिया.

कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ और घर से दूर सबने दीपावली मनाई. इस कार्यक्रम को आयोजित करने लिए सभी छात्र-छात्राओं ने संस्कृति समिति की प्रशंशा की.

इसे भी पढ़ें :