लुधियाना. प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस.सी. एंड अदर्स के अधीन सैशन 2023-24 के दौरान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अप्लाई करने संबंधी अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस.सी. एंड अदर्स (कंपोनेंट -1) और (कंपोनेंट -2) के अंतर्गत सैशन 2023-24 के दौरान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 11-12-2023 से खोला जा चुका है।

पत्र में कहा गया है कि देखने में आया है कि इस स्कीम में बहुत ही कम विद्यार्थियों ने अप्लाई किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5-02-2024 है और इसके बाद पोर्टल की तारीख को बढ़ाया नहीं जाएगा।

इसके चलते स्कूलों के प्रमुखों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अप्लाई करने संबंधी हिदायत देने के लिए कहा गया है ताकि योग्य विद्यार्थी वजीफे ले लाभ से वंचित न रह जाए। इसके साथ ही कहा गया है कि जो विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अप्लाई करेंगे सिर्फ उन्हें ही कंसिडर किया जाएगा और ई-पंजाब पोर्टल वाले कंसिडर नहीं किए जाएंगे।