सदफ हमीद, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल समेत सभी संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है जिसकी वजह से प्रदेश भर में बारिश हो सकती है। प्रदेश में लगातार बारिश होने की वजह से दिन के तापमान में कमी आई है और गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टर बातचीत के लिए तैयार लेकिन सरकार नहीं दे रही समय, फिर मांगा वक्त

मौसम वैज्ञानिक पीके शाह के मुताबिक आज सभी संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में 4 सेमी रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगल 4 से 5 दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें ः 12 वीं के रिजल्ट का फार्मूला बना एमपी बोर्ड के लिए चुनौती

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें