Pre-Poll Survey: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) सितंबर और अक्टूबर में होगा। चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच राजनीतिक दलों ने प्रचार भी तेज कर दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद इन दो राज्यों के चुनाव बीजेपी के लिए नाक की साख बन गया है। इसी बीच हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर हुए प्री-पोल सर्वे में चौंकाने वाले नतीजों की भविष्यवाणी की गई है। इन दोनों राज्यों में बीजेपी को झटका लगते दिख रहा है। आंकड़े ने BJP के आला नेताओं के माथे पर पसीना ला दिया है। वहीं कांग्रेस (Congress) के लिए खुशखबरी लाई है।


दिल्ली IAS कोचिंग सेंटर हादसे पर CBI ने कर दिया वो खुलासा जो कर देगा सन्न, सामने आई बड़ी सच्चाई- Delhi IAS Coaching Centre Deaths

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu & Kashmir Assembly Election) की बात करें तो लोकपोल (lok poll survey) की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, इंडिया गठबंधन को 51-56 सीट मिल सकती है। उसका वोट शेयर 40-42 पर्सेंट तक रह सकता है। सर्वे में जम्मू कश्मीर में बीजेपी को इस बार 23-26 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं वोट शेयर की बात करें तो यह 28-30 प्रतिशत रह सकता है। सर्वे में पीडीपी को 4-8 सीट और अन्य को 3-7 सीट मिलने का दावा है, जबकि वोट शेयर की बात करें तो पीडीपी को 18-20 फीसदी और अन्य को 10-13 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है।

कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी का सनसनीखेज खुलासा, पॉलीग्राफ टेस्ट में बोला- सेमिनार रूम में पहले से थी डॉक्टर की बॉडी- Kolkata Doctor Rape Murder Case

वहीं लोकपोल ने हरियाणा को लेकर जो सर्वे किया है उसमें कहा गया है कि अभी अगर चुनाव हो तो कांग्रेस को 58-65 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस का वोट शेयर 46-48 प्रतिशत रह सकता है। सर्वे में बीजेपी को मौजूदा समय में चुनाव होने पर 20 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि उसका वोट शेयर 35-37 पर्सेंट रह सकता है। सर्वे में अन्य को 3-5 सीट मिलने का दावा किया गया है, जबकि अन्य का वोट शेयर भी 7-8 पर्सेंट तक रह सकता है। अन्य में जेजेपी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है।

गर्भवती पत्नी और साली को मारी गोली फिर किया सुसाइड, 2 महीने से ससुराल में था आरोपी, अंदर की हकीकत जानकर हिल जाएगा आपका माथा

हरियाणा में 67,500 तो जम्मू कश्मीर में 22,500 का सैंपल साइज

लोकपोल ने हरियाणा के लिए किए गए अपने इस मेगा प्री-पोल सर्वे का सैंपल साइज 67,500 रखा था, जिसके आधार पर यह नतीजे आए हैं। वहीं जम्मू कश्मीर में 22,500 का सैंपल साइज रखा था।

महाराष्ट्रः गोमांस ले जाने के शक में ट्रेन में बुजुर्ग मुस्लिम यात्री की पिटाई, पीड़ित ने वीडियो जारी कर की ये अपील- Maharashtra Train Viral Video

टाइम्स नाऊ नवभारत के सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा की आशंका

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले टाइम्स नाऊ नवभारत और मैटराइज ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर किए सर्वे में दावा किया था कि बीजेपी को 37-42 सीट मिल सकती है। वहीं इस सर्वे ने कांग्रेस को 33-38 सीट, जेजेपी को 3-8 सीट, और अन्य को 7 से 12 सीट मिलने का दावा किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H