Pre-Poll Survey: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) सितंबर और अक्टूबर में होगा। चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच राजनीतिक दलों ने प्रचार भी तेज कर दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद इन दो राज्यों के चुनाव बीजेपी के लिए नाक की साख बन गया है। इसी बीच हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर हुए प्री-पोल सर्वे में चौंकाने वाले नतीजों की भविष्यवाणी की गई है। इन दोनों राज्यों में बीजेपी को झटका लगते दिख रहा है। आंकड़े ने BJP के आला नेताओं के माथे पर पसीना ला दिया है। वहीं कांग्रेस (Congress) के लिए खुशखबरी लाई है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu & Kashmir Assembly Election) की बात करें तो लोकपोल (lok poll survey) की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, इंडिया गठबंधन को 51-56 सीट मिल सकती है। उसका वोट शेयर 40-42 पर्सेंट तक रह सकता है। सर्वे में जम्मू कश्मीर में बीजेपी को इस बार 23-26 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं वोट शेयर की बात करें तो यह 28-30 प्रतिशत रह सकता है। सर्वे में पीडीपी को 4-8 सीट और अन्य को 3-7 सीट मिलने का दावा है, जबकि वोट शेयर की बात करें तो पीडीपी को 18-20 फीसदी और अन्य को 10-13 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है।
वहीं लोकपोल ने हरियाणा को लेकर जो सर्वे किया है उसमें कहा गया है कि अभी अगर चुनाव हो तो कांग्रेस को 58-65 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस का वोट शेयर 46-48 प्रतिशत रह सकता है। सर्वे में बीजेपी को मौजूदा समय में चुनाव होने पर 20 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि उसका वोट शेयर 35-37 पर्सेंट रह सकता है। सर्वे में अन्य को 3-5 सीट मिलने का दावा किया गया है, जबकि अन्य का वोट शेयर भी 7-8 पर्सेंट तक रह सकता है। अन्य में जेजेपी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है।
हरियाणा में 67,500 तो जम्मू कश्मीर में 22,500 का सैंपल साइज
लोकपोल ने हरियाणा के लिए किए गए अपने इस मेगा प्री-पोल सर्वे का सैंपल साइज 67,500 रखा था, जिसके आधार पर यह नतीजे आए हैं। वहीं जम्मू कश्मीर में 22,500 का सैंपल साइज रखा था।
टाइम्स नाऊ नवभारत के सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा की आशंका
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले टाइम्स नाऊ नवभारत और मैटराइज ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर किए सर्वे में दावा किया था कि बीजेपी को 37-42 सीट मिल सकती है। वहीं इस सर्वे ने कांग्रेस को 33-38 सीट, जेजेपी को 3-8 सीट, और अन्य को 7 से 12 सीट मिलने का दावा किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें