Samsung Galaxy M15 5G: 8 अप्रैल को सैमसंग भारत में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इन दो फोन का नाम Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G है. इन दोनों फोन के लॉन्च से पहले सैमसंग ने Samsung Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. यूज़र्स चाहे तो फोन लॉन्च होने से पहले ही प्री-बुकिंग कर सकते हैं. आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.
Samsung Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग डिटेल्स
इस स्मार्टफोन को Amazon से प्रीबुक किया जा सकता है. कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसका पेज भी लाइव कर दिया है. ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च होगा. आप इसे सेलेस्टियल ब्लू, ब्लू टोपाज और स्टोन ग्रे कलर में खरीद सकेंगे. प्रीबुकिंग के लिए आपको सबसे पहले कॉन्फिग्रेशन और कलर चुनना होगा. इसके बाद आपको 999 रुपये की पेमेंट करनी होगी. आप इस फोन को 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे. प्रीबुकिंग करने वाले यूजर्स को सैमसंग 25W का चार्जर सिर्फ 299 रुपये में देगा, जिसकी कीमत 1699 रुपये है.
Samsung Galaxy M15 5G स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M15 5G में 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है. जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर के साथ वन यूआई 6.1 प्लेटफॉर्म है. सैमसंग के नए स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 2.2GHz, 2GHz क्लॉक स्पीड मिलती है.
कैमरे की बात करें तो 50+5+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. इसमें चार साल का ओएस अपडेट और पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. इस डिवाइस में 6000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी और सी-टाइप सुपर फास्ट (25W) का चार्जर मिलेगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक