आशुतोष तिवारी,जगदलपुर. जिले के नंदपुरा गांव में धान से भरा ट्रैक्टर ट्राली बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे ट्राली में रखा धान जलकर खाक हो गया है. जिससे करीब 40 हजार रुपए के धान के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई है कि तार इतने नीचे होने से यह घटना घटी है. मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की बताई जा रही है. किसान महेश गुरुवार को लगभग दोपहर 2 बजे खेत से ट्रैक्टर में धान रखकर ले जा रहा था, तभी धान बिजली की चपेट में आ गया. आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. वहीं एक और बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि आस-पास के खेतों में गन्ना और धान की फसले लगी हुई थी. किसानों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

इसकी सूचना वहां मौजूद किसानों ने भानपुरी थाना को दी औऱ मामला दर्ज करवाया. इस घटना के बाद बाकी किसानों में डर का माहौल बना हुआ है और खेतों में खुली बिजली की तार जमीन से कम दूरी में होने की वजह से लगातार खतरा का बना हुआ है. लापरवाह बिजली विभाग इस ओऱ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.

Watch video:

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xK-1e1b1CS8[/embedyt]