संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मप्र के उमरिया में बारिश कितने महीने होगी. इसका अनुमान किसान और बुजुर्ग पारंपरिक तरीके से लगाते हैं. इन अनूठे तरीकों में एक तरीका टिटिहरी के अंडों की संख्या के आधार पर वर्षा के कयास लगाए जा रहे हैं. उमरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी मान्यता है कि जितने अंडे टिटहरी देती है, उतने माह बारिश होती है. इस बार उमरिया के बरही गांव में टिटहरी ने चार अंडे दिए हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार चार माह तक झमाझम बारिश होगी.
ऊंचे टीले पर अंडे तो बारिश ज्यादा
टिटहरी के अंडों के स्थान और उनकी संख्या के विश्लेषण के आधार पर ग्रामीण यह निष्कर्ष निकालते हैं कि यदि टिटहरी ऊंचे स्थान पर अंडे रखती है, तो बारिश तेज होती है. यदि टिटहरी निचले स्थान पर अंडे देती है, तो उस साल कम बारिश होती है. यदि तीन अंडे हो तो तीन माह और चार हो तो चार माह बारिश का अनुमान लगाया जाता है. अंडों का मुंह जमीन की ओर होने पर मूसलाधार बारिश, समतल स्थान पर रखे होने पर औसत बारिश और किसी गड्ढे में अंडे दिए जाने पर सूखा पड़ने का अनुमान लगाया जाता है.
करोड़ों की हेरोइन जब्त: नारकोटिक्स टीम ने होटल से 3 लड़कियों को किया अरेस्ट
समय पूर्व बारिश का अनुमान
टिटहरी अप्रैल से जून के बीच 4 से 6 तक अंडे देती है. यदि यह जल्द अंडे दे तो इसे समय पूर्व मानसून का संकेत माना जाता है. इस बार ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलग- अलग जगहों पर टिटहरी के चार-चार अंडे देखे गए हैं. सामान्य तौर पर टिटहरी के अंडों से 18 से 20 दिन के अंदर बच्चे निकल आते हैं. नर व मादा टिटहरी मिलकर दिन रात अपने अंडों की रक्षा करते हैं.
बेहद ही चौकन्ना पक्षी है टिटहरी
टिटहरी बेहद चौकन्ना पक्षी है, जो अपने पास आने वाले किसी भी जीव जंतु, मनुष्य को देखकर तीखा शोर करते हैं. टिटहरी उम्र करीब 6-15 साल मानी गई है. इनकी आंखें व चोंच का हिस्सा लाल होता है.
मौसम विभाग ऐसे अनुमान को नहीं मानता
हालांकि मौसम विभाग ऐसे अनुमान को नहीं मानता है. उसके हिसाब से तकनीकी के आधार पर जो रिजल्ट आता है, वहीं सही होता है. मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी रजनीश यादव के मुताबिक यह किसानों का अनुमान है और उनकी मान्यता है. विज्ञान में इसके लिए कोई जगह नहीं. हालांकि इस बार मानसून जल्द आएगा और अच्छी बारिश भी हो सकती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक