दिल्ली. …तो क्या इंडिया और श्रीलंका के बीच चल रहा टेस्ट सीरीज फिक्स्ड है! ऐसा हम नही बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं. दरअसल इंडिया और श्रीलंका के बीच आज से टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है, लेकिन मैच शुरू होने के करीब 10 घंटे पहले ही एक महिला यूजर ने विराट कोहली को लेकर एक प्रेडिक्शन किया था, जो कि सच भी हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में 4 मार्च से खेला जा रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. इस मैच को खेलने के बाद वो भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मैच में विराट कोहली मोहाली में अच्छी शुरुआत के बाद 45 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. 100वां टेस्ट में Lasith Embuldeniya ने उनका विकेट लिया है. खास बात ये रही की एक ट्विटर यूजर ने इस बात को मैच शुरू होने के 10 घंटे पहले ही बता दिया था और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही जैसा उस ट्विटर यूजर ने लिखा था.

इसे भी पढ़ें – विराट कोहली के 100वें टेस्ट को लेकर बड़ी खबर, जानिए BCCI सचिव ने दर्शकों के लिए ये क्या कह दिया … 

दरअसल, श्रुति #100 नाम के एक ट्विटर यूजर ने मैच शुरू होने के 10 घंटे पहले अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि “कोहली अपने 100वें टेस्ट में 100 रन नहीं बनाएंगे. 4 भव्य कवर ड्राइव के साथ 45 स्कोर बनाएंगे. इसके बाद एम्बुलडेनिया स्टंप को उखाड़ेगा.

https://twitter.com/pctgooner/status/1499656292855603200

जैसा कि ट्विटर यूजर ने मैच शुरू होने के 10 घंटे पहले ही बता दिया था. हुआ भी बिल्कुल वैसा ही. विराट कोहली मोहाली में अच्छी शुरुआत के बाद 45 रन का स्कोर करने के बाद Lasith Embuldeniya के हाथों बोल्ड आउट हो गए.

इसे भी पढ़ें – खेला गया Ranji Trophy का 5000वां मैच, 1934 में हुई थी शुरुआत, ये टीमें बनीं ऐतिहासिक मुकाबले की गवाह … 

वीरेंद्र सहवाग ने री-ट्वीट कर लिखा

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने श्रुति #100 नाम के ट्विटर यूजर के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया है. वीरेंद्र सहवाग ने री-ट्वीट करते हुए लिखा “WOW.”

श्रुति #100 के ट्वीट पर लोगों के लगातार कमेंट आ रहे हैं. कमेंट में लोग इस मैच को फिक्स बता रहे हैं. लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि- ये ट्वीट यह साबित करता है कि यह मैच फिक्स है. लोग कमेंट में तरह तरह के मिम्स शेयर कर Virat Kohli को ट्रोल कर रहे हैं.