Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, चुनाव की तैयारियों को गठबंधन दलों को साधने में जुटी राजद को कल गुरुवार (17 अप्रैल) को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद रह चुके पीतांबर पासवान की पुत्रवधू प्रीति राज सोनी ने कल भाजपा का दामन थाम लिया. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया.

‘बीजेपी में हर दिन बढ़ रही लोगों की आस्था’

प्रिती राज सोनी के बीजेपी में शामिल होने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, हमेशा जनता के कल्याण और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाजपा परिवार में लोगों की आस्था हर दिन बढ़ती जा रही है. पार्टी के प्रति आस्था जता रहे सभी का स्वागत है. इस अवसर पर जायसवाल ने प्रीति राज से कहा कि, वह पार्टी से जुड़कर राष्ट्र एवं बिहार के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें.

राजद विधायक ने तेजस्वी पर उठाए सवाल

चुनावी साल में पार्टी से जुड़े लोगों का बीजेपी या अन्य दलों में जाना राजद के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के विधायक भी अब तेजस्वी यादव पर खुलकर सवाल उठाने लगे हैं. दरअसल कैमूर के मोहनिया से राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने तेजस्वी यादव के दिल्ली दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि, तेजस्वी यादव को उन्हीं के गठबंधन के लोग नेता मानने से इंकार कर रहे हैं, तो फिर जनता कैसे उनको मुख्यमंत्री मानेगी. उनके पिताजी के शासनकाल को याद कर जनता आज भी सहम जाती है. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं, कोई कंफ्यूजन एनडीए गठबंधन में नहीं है.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में लीड रोल तो मिला, लेकिन क्या तेजस्वी यादव लीडर बन पाएंगे? विपक्ष ने उठाए सवाल