संदीप शर्मा, विदिशा। जिले से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां एक गर्भवती की मौत सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण हो गई। 29 वर्षीय गर्भवती को लेबर पेन होने पर परिजन प्रसव के लिए पहले सिरोंज स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां से 50 किमी दूर गर्भवती को विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गर्भवती को जिला अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
दरअसल सिरोंज के ग्राम असदखेड़ी से 29 वर्षीय रुकमणी बाई को प्रसव के लिए सिरोंज अस्पताल लाया गया था। मरीज की गंभीर स्थिति और सिरोज अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने के कारण उसे विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल लाने के दौरान ही प्रसूता ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि कल प्रसूता को सिरोंज अस्पताल लेकर गए थे। वहां डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं थी। वहां मौजूद लोगों ने इलाज ठीक ढंग से ना होने की बात कहते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। विदिशा आते समय जब एंबुलेंस से उसे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।