Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है। रोसड़ा थाना क्षेत्र स्थित शशि कृष्णा कॉलेज में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्नातक की परीक्षा देने आई एक गर्भवती छात्रा को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि छात्रा स्नातक (अर्थशास्त्र) की परीक्षा में शामिल होने पहुंची थी। परीक्षा के दौरान ही उसे तेज दर्द महसूस हुआ। स्थिति को भांपते हुए परीक्षा केंद्र पर मौजूद महिला प्रोफेसर और अन्य महिला कर्मचारियों ने तुरंत समझदारी दिखाई। बिना समय गंवाए छात्रा को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और जरूरी सहायता दी गई। इसी दौरान छात्रा ने कॉलेज परिसर में ही एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल को सूचित किया। कुछ ही देर में अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

छात्रा की पहचान बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी रविता कुमारी के रूप में हुई है। वह शिवम कुमार की पत्नी हैं और वर्तमान में हसनपुर थाना क्षेत्र के भारद्वाज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।

यह घटना सिर्फ एक प्रसव की कहानी नहीं है, बल्कि यह शिक्षा व्यवस्था में संवेदनशीलता और मानवीय सोच की एक मजबूत मिसाल भी है। कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों की तत्परता ने यह साबित कर दिया कि सही समय पर लिया गया निर्णय किसी की जिंदगी को सुरक्षित बना सकता है।

रविता कुमारी की यह कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है, जो यह मानते हैं कि शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का भी उतना ही महत्व है। समस्तीपुर का यह घटनाक्रम न केवल एक परीक्षा केंद्र की याद बनेगा, बल्कि इंसानियत और जिम्मेदारी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पेश करेगा।

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद के बीच डॉक्टर नुसरत परवीन ने नहीं ज्वाइन की नौकरी, अब विभाग ने लिया यह बड़ा फैसला