![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुरेंद्र जैन, धरसीवां. औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में श्रमिक ठेकेदार की अमानवीयता के चलते एक गर्भवती महिला के श्रमिक पति की मौत हो गई. गर्भवती पत्नी अनिता अपने पति के शव को फैक्ट्री के गेट के सामने रखकर चीख चीखकर रोते बिलखते न्याय की मांग कर रही है.
मृतक रविंद्र पासवान पिता भरत प्रशाद पासवान सांकरा में किराए के मकान में रहकर ठेकेदार रत्नेश मेहता के अधीन सिलतरा के स्पंज आयरन फैक्ट्री में काम करता था. परिजनों का आरोप है कि उससे 3 सितंबर से ठेकेदार लगातार काम कराता रहा और जब उसकी तबियत ज्यादा खराब हुई तो मरणासन्न अवस्था में उसे उसके घर के सामने सुबह 4 बजे छोड़कर आ गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/12.jpg)
घर में रविंद्र की गर्भवती पत्नी अकेली थी. मोहल्लेवासियों की मदद से वह अपने पति को अस्पताल ले गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई वीरेंद्र पासवान ने बताया कि तबियत बिगड़ने पर उसके भाई ने ठेकेदार से पैसे और छुट्टी मांगी, लेकिन ठेकेदार ने जाने नहीं दिया. अपने पति की मौत के बाद उसकी गर्भवती पत्नी अनिता पति के शव के साथ फैक्ट्री के गेट के सामने रोते बिलखते न्याय की मांग कर रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक