कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के गुर्जा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने फायरिंग कर एक गर्भवती महिला का अपहरण कर फरार हो गए। अपहरण से पहले बदमाशों ने महिला के ससुराल वालों को बंदूक की बटों से जमकर पीटा और बुजुर्ग महिला सहित चार लोगों को घायल कर दिया। घटना तिघरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने देर रात ही चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी गुंडे की वजह से महिला की शादी 2024 में पुलिस सुरक्षा के बीच हुई थी। महिला का बदमाश से शादी से पहले संपर्क था। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए टीमें लगाई है, लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। वहीं पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घर में घुसकर अपहरण कर लिया

दरअसल तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में बुधवार देर रात तिलोंधा जिला मुरैना गांव के बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर गिरोह ने घर में घुसकर गिर्राज गुर्जर की 20 साल की पत्नी अंजू उर्फ रीना का अपहरण कर लिया। अंजू गर्भवती है। वारदात की वजह भी अंजू और गिर्राज की शादी है। गर्भवती अंजू सेंसई पुरा जिला श्योपुर की रहने वाली है। उसके परिवार ने पहले योगी गुर्जर से उसकी शादी तय की थी। जिससे अंजू की बातचीत होने लगी। लेकिन फिर उन्हें पता चला कि योगी अपराधी है तो रिश्ता तोड़ दिया। फिर अंजू की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2024 में की गई।

15 से अधिक बदमाशों को लेकर गांव पहुंचा

गुंडे ने लड़की के परिवार वालों को धमकी दी थी। इसी बात से योगी दुश्मनी ठान गया, उसने चैलेंज दिया था गिर्राज की हत्या कर अंजू से शादी करेगा और इसी कड़ी में बुधवार देर रात योगी करीब 15 से अधिक बदमाशों को लेकर गुर्जा गांव में घुसा। गिर्राज के घर जाकर बंदूक की दम पर अंजू का किडनेप किया। गिर्राज और उसके परिवार ने विरोध किया तो उन्हें बंदूक की बट और लाठियों से मारा पीटा। इस मारपीट में अंजू के ससुर बृजलाल गुर्जर, सास भगवती गुर्जर, पति की दादी धनवंती गुर्जर और चचिया ससुर रामेश्वर गुर्जर घायल हो गए। गांव वाले मदद के लिए आए तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी।

योगेंद्र गुर्जर मुरैना और श्योपुर जिले का 15 हजार का इनामी

सबके सामने बदमाश योगी गिर्राज की पत्नी अंजू को उठाकर कर ले गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक बदमाश भाग चुके थे। तभी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए अलग-अलग टीमों को लगाकर पकड़ने के लिए लगाया। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने घायलों की शिकायत पर बदमाश योगी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपहरण की गई गर्भवती महिला की पुलिस तलाश में जुट गई है। बता दें कि बदमाश योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर मुरैना और श्योपुर जिले का 15 हजार का इनामी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H